पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में आईं एकता कपूर, पोस्ट में बताया झूठा है रेप का आरोप
- टीवी एक्टर पर्ल की गिरफ्तारी से फैंस के साथ साथ टीवी स्टार्स को बड़ा झटका लगा है. कई टीवी स्टार पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में खड़े हुए है. प्रोड्यूसर एकता कपूर ने पर्ल वी पुरी के साथ अपनी फोटो शेयर न्याय की गुहार लगाई है.

नागिन 3 फेम टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी को नाबालिग से रेप के आरोप पर गिरफ्तार किया था. पर्ल की गिरफ्तारी से फैंस के साथ साथ टीवी स्टार्स को बड़ा झटका लगा है. पर्ल वी पुरी की गिरफ्तारी के बाद एकता कपूर ने एक्टर के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए न्याय की गुहार लगाी है. एकता ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि- क्या मैं एक चाइल्ड मोलेस्टर को सपोर्ट करुंगी या किसी भी तरह के मोलेस्टर को सपोर्ट करुगी? मैंने पिछली रात से अभी तक इंसानों को नीचे गिरते हुए देखा है. इंसानियत इतनी नीचे कैसे गिर सकती है, कैसे लोग एक दूसरे से परेशान है किसी तीसरे को अपने मामले में घसीट सकते है. एक इंसान दूसरे इंसान के साथ ऐसा कैसे कर सकता है.
एकता ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि बच्ची की मां के साथ कॉल्स पर बात करने बाद साफ कहा है कि इसमें पर्ल का हाथ नहीं है. उसका पति है जो बेटी को अपने पास रखने के लिए इस तरह की कहानियां बना रहा है, वो साबित करना चाहता है कि एक सेट पर काम करने वाली महिला अपने बच्चे का ध्यान रहीं रखती है. अगर ये बात सच है तो बेहद गलता है. इस पोस्ट में एकता कपूर ने मीटू मूवमेंट के बाले लिखा कि #MeToo मूवमेंट का इस्तेमाल करके एक बच्ची को टॉर्चर करना और एक इंसान पर झूठा इल्जाम लगाना. मुझे सही और गलत बताने का कोई अधिकार नहीं है, कोर्ट सही और गलत का निर्णय लेगी. मेरा फैसला इस बात का है कि बच्ची की मां ने मुझसे रात को क्या बात की है. उसने मुझे बोला है कि पर्ल निर्दोष है.
एकता कपूर ने पोस्ट में आगे लिखा है कि मेरे पास पर्ल के पर लगे झूठे आरोपों के बारे में वॉइस नोट और मैसेज है. एकता ने अपने पोस्ट के आखिरी में लिखा- अगर कलर पर्ल निर्दोष साबित होता है तो लोगों को अपने अंदर झांकर देखें समझें आज के समय में एक जरुरी मूवमेंट को इस्तेमाल गलत ढंग से हो रहा है. न्याय की जीत हो.
नाबालिग से रेप आरोपी पर्ल वी पुरी की मुश्किलें बढ़ी, नहीं मिली जमानत- रिपोर्ट
अन्य खबरें
नाबालिग से रेप आरोपी पर्ल वी पुरी की मुश्किलें बढ़ी, नहीं मिली जमानत- रिपोर्ट
लेटेस्ट फोटो में दिखा हरियाणवी गर्ल सपना चौधरी का कूल अंदाज, फैंस बोले- कतई जहर
समर सिंह का गाना बलम राते देई देले धोखा दर्शकों को खूब आ रहा पसंद, देखें वीडियो