यश कुमार और पूनम दुबे की बंधन राखी का फिल्म का भावुक करने वाला ट्रेलर रिलीज

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Jul 2021, 6:35 PM IST
  • भोजपुरी सिनेमा जगत के कलाकार यश कुमार और पूनम दूबे की अपकमिंग फिल्म "बंधन राखी का" का ट्रेलर रीलीज हो चुका है. लोगों को फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है क्योंकि यह फिल्म सामाजिक और पारिवारिक तथ्यों पर आधारित है. वहीं फैंस को ट्रेलर में यश कुमार और पूनम दूबे की केमिस्ट्री भी बहुत पसंद आ रहीं है.
पूनम दुबे और यश कुमार

भोजपुरी सिनेमा जगत की बहुप्रतीक्षित फिल्म "बंधन राखी का" ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में दर्शकों को एक भाई की अपने बहन के लिए बनने वाली जिम्मेदारी का संवेदनशील प्रस्तुति देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में एक भाई अपनी बहन के लिए अपनी जान तक की फिक्र नहीं करता है, पर बदले में भाई को सिर्फ बदनामी मिलती है. फिल्म के ट्रेलर से यहीं साफ साफ समझ में आता है. दुर्गा प्रसाद मजूमदार इस फिल्म "बंधन राखी का" के निर्माता है. फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होते ही लोगों ने इसको दकेना शुरू कर दिया है और अब तक कई सारे लोगों ने यह ट्रेलर देख भी लिया है. 

वहीं लोगों को फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद भी आ रहा है. दुर्गा प्रसाद मजूमदार की यह फिल्म एक सामाजिक और पारिवारिक तथ्यों पर आधारित है. जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे है.फिल्म "बंधन राखी का" के ट्रेलर को "enter10rangeela" पर रिलीज किया गया है. यह फिल्म सामाजिक और पारिवारिक है. इस फिल्म को बहुत ही भव्यता के साथ बनाया गया है. जिसके जरिए दर्शकों को समाज में बने हुए एक अथक प्रयासों को दिखाया गया है जो एक भाई बहन की कहानी है. 

साड़ी में निशा दुबे का दिखा कातिलाना अंदाज, फैंस बोले- Wow

ऐसी भोजपुरी फिल्में बनना बेहद ही खास है और यह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को आगे लेकर जाएंगी. फिल्म में भोजपुरी एक्टर यश कुमार और एक्ट्रेस पूनम दूबे लीड रोल में दिखाई देने वाले है. ट्रेलर में दोनो का दमदार जलवा देखने को मिला है. साथ ही इनकी जबरदस्त केमिस्ट्री भी फैंस को बहुत पसंद आ रही है. अब फिल्म की आखिर कहानी क्या है? यह जानने के लिए आपको फिल्म को देखना होगा.

 

अन्य खबरें