ऐश्वर्या राय बच्चन को ED ने भेजा समन, पुराने केस में होगी पूछताछ: सूत्र

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 20th Dec 2021, 12:29 PM IST
  • पनामा पेपर लीक मामले में बच्चन परिवार का नाम भी सामने आया था. अब ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने बच्चन परिवार की बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को समन भेजा है. जल्द ही ऐश्वर्या से इस मामले में पूछताछ होगी.
ED ने भेजा ऐश्वर्या राय को समन

पनामा पेपर लीक मामले में बच्चन परिवार का नाम सामने आया था. लेकिन अब एक बार फिर से इस मामले को लेकर बच्चन परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सूत्र के मुताबिक अब बच्चन परिवार की बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को ईडी ने समन भेजा है. दरसल पनामा पेपर लीक मामले में ऐश्वर्या से पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है. इस मामले में अब जल्द ही ऐश्वर्या को पूछताछ के लिए  बुलाया जाएगा.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट में बताया कि, सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने एजेंसी द्वारा जांच किए जा रहे मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन को तलब किया है.

थिएटर्स में चला अल्लू अर्जुन-रश्मिका की फिल्म Pushpa का जादू, जल्द OTT में रिलीज

बच्चन परिवार का नाम सामने आने के बाद ईडी ने पनामा पेपर लीक के साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया था. खबरों की मानें तो ऐश्वर्या राय नाम का इस कंपनी में डायरेक्टर और बाद में शेयर होल्डर के तौर पर था. सूत्रों के अनुसार अब एक बार फिर से इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने ऐश्वर्या को समन भेजा है.

2016 में ब्रिटेन में पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स डॉक्युमेंट लीक हुए थे. इसमें दुनियाभर के बड़े नेताओं, अधिकारियों, कारोबारियों और मशहूर हस्तियों के नामों का खुलासा हुआ था. इन सभी पर टैक्स की हेराफेरा का आरोप है, जिसे लेकर टैक्स अथॉरिटी जांच कर रही है. इस लिस्ट में भारत के लगभग 500 लोगों के नाम सामने आए थे. इसमें बच्चन परिवार का नाम भी शामिल था.

Good News! जल्द आएगा सलमान खान के बजरंगी भाईजान का सीक्वल, एक्टर ने किया ऐलान

अन्य खबरें