एक्टिंग की दुनिया में ईशा देओल का कमबैक, 'रुद्र' के साथ करेंगी डिजिटल डेब्यू

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 10:28 AM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल लंबे समय से पर्दे से दूर हैं. अब ईशा अजय देवगन की अपकमिंग वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. ईशा देओल ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है.
ईशा देओल करेंगी डिजिटल डेब्यू. मौनी रॉय का ये बोल्ड लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस पिछले काफी समय से एक्टिंग से दूर हैं. फैंस उन्हें पर्दे पर देखना का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब खबर है कि ईशा जल्द ही वापसी करने जा रही हैं और वह इसके साथ ही अपना डिजिटल डेब्यू भी करेंगी. ईशा ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. ईशा ने अपने ट्वीट में लिखा है- 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस मेरी डेब्यू वेब सीरीज है. वो भी शानदार एक्टर अजय देवगन के अपोजिट जोकि कई फिल्मों में मेरे को-स्टार रह चुके हैं."

वेबसीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' के साथ ना सिर्फ ईशा देओल बल्कि अजय देवगन भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. अजय और ईशा एक साथ इस वेबसीरीज में नजर आएंगे. इसके अलावा रुद्र में राशि खन्ना औऱ हेमंत खेर को भी देखा जाएगा. रुद्र की शूटिंग इसी महीने से शुरू हो जाएगी. बता दें कि वेबसीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' हॉलीवुड एक्टर इद्रिस एल्बा की ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम हिट टीवी सीरीज 'लूथर' का हिंदी रीमेक है. इस सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.

हॉलीवुड में धमाल मचाएंगी आलिया भट्ट, WME टैलेंट एजेंसी को किया ज्वॉइन ‍!

ईशा देओल काफी लंबे समय से बॉलीवुड से गायब थीं. उन्हें आखिरी बार 2019 में फिल्म 'केकवॉक' में देखा गया था. अब एक्टिंग की दुनिया में एक बार फिर से उनके कमबैक की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. खबरों के अनुसार रुद्र में ईशा अजय कीप्रमिका की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं अजय देवगन इस सीरीज को लेकर लंबे समय से चर्चे में बने हुए है.

मौनी रॉय का ये कातिलाना पोज उड़ा देगा होश, बोल्ड फोटो देख फैंस बोले- दिन बन गया

अन्य खबरें