विवादों में वेब सीरीज The Family Man 2, तमिल सांसद ने सरकार से की बैन लगाने की मांग

पॉपुलर वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 2’ ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है. ट्रेलर को अब तक 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. रिलीज के बाद से ही ट्रेंडिंग में बना हुआ है. सीरीज में आपको मनोज बाजपाई वही श्रीकांत के रूप में नजर आएंगे जबकि सामंथा अक्किनेनी आपको राजी के किरदार में नजर आएंगी. सामंथा तमिल एक्ट्रेस हैं और हिंदी सिनेमा में ये सीरीज उनका डेब्यू होगी. हालांकि सीरीज अभी सवालों के घेरे में आ गई है. सीरीज के ट्रेलर को लेकर तमिलनाडू में काफी हंगामा हो रहा है.
दरअसल तमिलनाडू के राज्यसभा सांसद वाइको ने वेब सीरीज को बैन करने की मांग की है. इसके लिए वाइको ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखकर आपत्ति जताई है. सीरीज के ट्रेलर को देखकर लगता है कि इसकी कहानी श्रीलंका के तमिल उग्रवादी समूह एलटीटीई पर आधारित है जिसके कारण तमिल समुदाय इसका विरोध कर रहा है.
अपने पत्र में वाइको ने कहा है कि मंत्रालय को इस वेब सीरीज के सेकेंड सीजन पर रोक लगानी चाहिए जो 4 जून से ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने वाला है. उन्होंने अपने पत्र में तीखी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि इस सीरीज में तमिल लोगों को आतंकवादी और आईएसआई के एजेंट के तौर पर दिखाया गया है जिनका संबंध पाकिस्तान से है.
वाइको ने सीरीज में एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी को एक आतंकवादी दिखाए जाने और पाक के आतंकवादी संग संबंद्ध दिखाए जाने पर भी आपत्ति जताई है. उन्होंने आगे कहा कि इस सीरीज को रोका जाए. यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो उन्हें इसके बुरे परिणाम भुगतने होंगे.
अन्य खबरें
किराया क्या तेरा बाप देगा सॉन्ग पर अक्षरा सिंह ने दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन
दिव्यांका त्रिपाठी ने वरुण सूद के संग दिए स्टाइलिश पोज, फैंस बोले- Wow
निक्की तंबोली ने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को किया मदहोश, देखें फोटो
काजल राघवानी ने पोस्टर फोटो शेयर कर बटोरी फैंस की तारीफें, आ रहे धड़ाधड़ लाइक