इंडियन आइडल 12 के फेमस कंटेस्टेंट पवनदीप राजन हुए कोरोना पॉजिटिव

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Apr 2021, 6:37 PM IST
  • कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ते जा रहा है, खासकर महाराष्ट्र में कोरोना के कारण हालात काफी खराब होते जा रहे हैं.
इंडियन आइडल 12

कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ते जा रहा है, खासकर महाराष्ट्र में कोरोना के कारण हालात काफी खराब होते जा रहे हैं. रोजाना कोरोना के काफी केस सामने आ रहे हैं, इसी बीच बॉलीवुड भी इस कोरोना से अछूता नहीं रहा, कई सुपरस्टार भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में अक्षय कुमार और गोविंदा पॉजिटिव पाए गएं थे, जिसके बाद खबर आई थी कि कैटरीना कैफ भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं.

कई टीवी स्टार भी कोरोना की चपेट आ गए हैं, हाल ही डांस दीवाने के सेट के कई क्रू मेंबर कोरोना पॉजिटिव आ चुके है, और शो के जज धर्मेश भी करोना पॉजिटिव हो चुके है, वहीं अब पॉपुलर शो इंडियन आइडल 12 के सेट से भी कोरोना को लेकर ऐसी ही खबर सामने आ रही है. शो के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.

डांस दीवाने के 18 लोग कोरोना पॉजिटिव, धर्मेश की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

इंडियन आयडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव आए थे. उनके बाद शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट पवनदीप राजन भी कोरोना संक्रमित पाए गएं. पवनदीप राजन को होटल के एक कमरे में क्वारंटाइन कर दिया गया है. पवनदीप के पॉजिटिव होने के बाद कई लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था.

अन्य खबरें