पंचतत्व में विलीन में हुईं भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर, शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार

Swati Gautam, Last updated: Sun, 6th Feb 2022, 7:41 PM IST
  • भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम 7 बजे लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो गईं. 
पंचतत्व में विलीन में हुईं भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर, पीएम ने पार्थ‍िव शरीर पर पुष्पांजल‍ि अर्प‍ित की

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमारे बीच में नहीं रहीं. रविवार (6 फरवरी, 2022) शाम 7 बजे लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो गईं. पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया. 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. लता दीदी को अंतिम विदाई देने कई बड़े राजनेता और बॉलीवुड के सेलेब्स भी शिवाजी पार्क पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लता मंगेशकर के पार्थ‍िव शरीर पर पुष्पांजल‍ि अर्प‍ित की. उनके अलावा शाहरुख खान, क्रिकेटर सच‍िन तेंदुलकर, गाय‍िका अनुराधा पौडवाल, जावेद अख्तर समेत तमाम बड़ी हस्त‍ियां वहां मौजूद रहीं.

स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दक्षिण मुंबई में उनके आवास से शिवाजी पार्क के लिए अंतिम विदाई के समय एक आखिरी झलक पाने को प्रशंसकों की भीड़ घंटों इंतजार करती रही. लोगों ने गीतों को गाकर, नारे लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके आवास के सामने की गली 'जब तक सूरज चंद रहेगा, लता दीदी का नाम रहेगा' और 'लता दीदी अमर रहे' के नारों से गूंज उठी.

लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, नम आंखों से सेलेब्स दे रहें श्रद्धांजलि

लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को उनके आवास से शिवाजी पार्क श्मशान में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय सैन्य अधिकारी उनके आवास के बाहर खड़े थे. ताबूत को राष्ट्रीय ध्वज में लपेटकर ट्रक पर रखा गया. उनके भाई-बहन मीना, आशा, उषा और हृदयनाथ अन्य रिश्तेदारों के साथ खुले ट्रक में सवार हो गए. जैसे-जैसे वाहन आगे बढ़ा लोगों ने लता दीदी अमर रहे के नारे लगाए और पुष्प वर्षा की.

अन्य खबरें