Ranveer Singh Papa Ban Gaya: रणवीर सिंह के पापा बनने की बात सुन हैरान रह गईं परिणीति चोपड़ा, बोलीं- इसे कन्फर्म करो
- एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा फैंस के साथ चैट कर रही थीं, जिसमें एक फैन ने रणवीर सिंह के पापा बनने का खुलासा किया. इस बात को सुन एक्ट्रेस हैरान रह गई और रणवीर को कंफर्म करने को कहा.

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कपल हैं. दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन के साथ ऑफस्क्रीन भी काफी पसंद की जाती है. रणवीर और दीपिका के शादी के बाद से ही उनके पैरेंट्स बनने की खबरें आए दिन सुनने को मिलती है. हाल ही में दीपिका पादुकोण कुछ चेकअप के लिए अस्पताल पहुंची थी, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि वह प्रेग्नेंट हैं. हालांकि ये मजह एक अफवाह थी. अब एक फैन ने रणवीर सिंह के पापा बनने का खुलासा किया है. फैन की ये बात सुन एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हैरान रह गई.
दरअसल परिणीति चोपड़ा अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ चैट कर रही थी. इस दौरान एक फैन ने कमेंट कर कहा- रणवीर सिंह पापा बन गया. इसके बाद इस चैट में परिणीति ने रणवीर सिंह को टैग कर दिया और उनसे कहा-प्लीज इसे कंफर्म करो. फिलहाल परिणीति के साथ फैंस भी रणवीर सिंह के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. बता दें परिणीति और रणवीर ने एक साथ 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' और ‘किल दिल’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
बात करें रणवीर और दीपिका की तो दोनों ने हाल ही में मां अंजू भवनानी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया. बर्थडे पार्टी में रणवीर का डांस वीडियो खूब वायरल हुआ और दीपिका अपने गॉर्जियस लुक को लेकर चर्चा में रहीं. काम के मोर्चे पर बात करें कपल जल्द ही फिल्म 83 में एक साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा रणवीर सिंह के पास सूर्यवंशी , जयेशभाई जोरदार, सर्कस और रॉकी और रानी जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे. दीपिका पादुकोण भी पठान और शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आएंगी.
सास के बर्थडे पर दीपिका ने पहनी 93K की ड्रेस, रणबीर के डांस से पार्टी में रौनक
अन्य खबरें
ऐश्वर्या राय की पोन्नियिन सेलवन के सेट से लुक वायरल, महारानी की तरह दिखीं
पाकिस्तान में शेरशाह की तारीफ फिर भी बैन हो गई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म
अक्षय कुमार की बेल बॉटम के इस एक सीन की वजह से तीन अरब देशों में बैन हुई फिल्म