#BoycottToofaan: फरहान अख्तर की तूफान को बॉयकॉट करने की उठी मांग, विवाद

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Jul 2021, 1:18 PM IST
बॉयकॉट तूफान #BoycottToofaan हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। साथ ही यूजर्स ने फरहान अख्तर तो ट्रोल किया।
#BoycottToofaan: फरहान अख्तर की तूफान को बॉयकट करने की उठी मांग, विवाद

फरहान अख्तर और मृणाल ठाकुर की फिल्म तूफान को लेकर ट्विटर पर हंगामा मच चुका है। 10 जुलाई को ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने इसे बहिष्कार करने की मांग की। बॉयकॉट तूफान #BoycottToofaan हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। साथ ही यूजर्स ने फरहान अख्तर क ट्रोल किया। इस फिल्म को ट्रोल करने के कई कारण भी बताए। बता दें तूफान फिल्म एक बॉक्सर की कहानी है। जो कि जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।

तूफान फिल्म पर यूजर्स ने लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप लगाया तो साथ ही फरहान अख्तर द्वारा सीएए कानून के विरोध किए जाने की भड़ास भी निकाली। यूजर्स ने कहा कि फरहान ने नागरिक कानून का विरोध किया था और अब हमारी बारी है तूफान को आंधी में उड़ाने की। बता दें तूफान में फरहान अख्तर एक बॉक्सर अजीज अली की भूमिका में हैं। उनके अपोसिट मृणाल ठाकुर हैं जोकि पूजा शाह का रोल अदा कर रही हैं। इसमें दोनों का धर्म अलग अलग है और इसे लेकर भी ट्रोलर ने निशाना साधा।

एक यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड लव जिहाद को बढ़ावा देता है, बॉयकट तूफान ट्रेंड करवाए और इस फिल्म का बहिष्कार करें। वहीं एक यूजर ने तूफान को आंधी में उड़ाने की धमकी दी। बता दें 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर तूफान रिलीज हो रही है। अब तक तूफान के गाने, पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

अन्य खबरें