इस दिन फरहान अख्तर की फिल्म तूफान होगी ओटीटी पर रिलीज

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Mar 2021, 6:58 PM IST
  • बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की आगामी फिल्म 'तूफान' 21 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. फरहान अख्तर की यह फिल्म थियेटर्स में दस्तक नहीं देगी. फिल्म के मेकर्स ने अमेज़न प्राइम के साथ टाईअप कर किया नया पोस्टर रिलीज.
फरहान अख्तर की फिल्म

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर बीते कई दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'तूफान' को लेकर चर्चा में बने हुए थे. फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म 'तूफान' को उनके फैंस देखने के लिए बेताब है. अब ऐसी खबर आ रही है कि फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' थिएटर्स में ना आकर, सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि फरहान अख्तर की यह फिल्म 'तूफान अमेज़न प्राइम पर 21 मई को रिलीज की जाएगी. 

फिल्म के मेकर्स ने अमेज़न प्राइम के साथ टाईअप कर एक नया पोस्टर रिलीज किया है. जिसके साथ फिल्म से जुड़ी कई और बातें बताई है.बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' के मेकर्स ने पोस्टर रिलीज करने के साथ-साथ इस बात का भी ऐलान किया की फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' का टीजर 12 मार्च को रिलीज करने वाले है. फरहान अख्त बॉक्सिंग रिंग में 'तूफान' से कदम रखने के लिए तैयार है.

जाह्नवी कपूर के किलर अंदाज को देख फैंस की धड़कने हुईं तेज, देखें फोटो

 एक बार फिर फरहान अख्तर अपने अभिनय कौशल और मुक्केबाजी से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है. फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में फरहान अख्तर का किरदार बेहद ही जबरदस्त और काबिल-ए-तारीफ है. उनके फैंस बेसब्री से 21 मई का इंतजार कर रहे है.

अन्य खबरें