Toofaan Teaser : बॉक्सिंग रिंग में जबरदस्त एक्शन करते दिखे फरहान अख्तर

फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ का टीजर रिलीज हो चुका है. साल 2013 में आई फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ की तरह इस फिल्म में भी फरहान ने खतरनाक ट्रांसफॉरमेशन किया है. फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में वो एक एथिलीट की भूमिका में नजर आए थे. वहीं इस फिल्म में फरहान एक बॉक्सर की तरह फाइटिंग पंच लगाते नजर आएंगे. फिल्म में फरहान के साथ मृणाल ठाकुर लीड किरदार में नजर आएंगी. फिल्म को राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने डॉयरेक्ट किया है.
एक बॉक्सर का लुक पाने के लिए फरहान के कड़ी मेहनत की और घंटों रिंग में ट्रेनिंग करी. उनकी मेहनत स्क्रीन पर साफ दिख रही है. फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होना शुरू हो गई हैं, लेकिन फरहान की ये फिल्म 21 मई को एमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.
1 मिनट 53 सेकेंड के टीजर की शुरुआत बॉक्सिंग रिंग से होती है जिसमें कोई दूसरा बॉक्सर फरहान अख्तर को हरा देता है. फिल्म में फरहान अख्तर एक गुंडे का किरदार निभा रहे हैं जो कि कई चीजों से प्रेरित होकर एक बॉक्सर बनने की राह पर चल पड़ता है. इस गुंडे को बॉक्सर बनने की प्रेरणा कहां से मिलती है और उसकी बॉक्सिंग की दुनिया का बादशाह बनने का सफर कैसा रहता है यही फिल्म की कहानी है. परेश रावल फिल्म में फरहान के कोच की भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद से ही फिल्म काफी चर्चा में है. यह फिल्म भी फरहान अख्तर की ‘भाग मिल्खा भाग’ की तरह सुपरहिट साबित होगी. फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ को डायरेक्ट करने वाले राकेश ओम प्रकाश मेहरा ही इस फिल्म को डॉयरेक्ट कर रहे हैं. दर्शको को इस फिल्म से काफी उम्मीद लगाए हैं और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अन्य खबरें
पाखी और पवन सिंह का दर्द भरा गाना 'उमरिया के रोग हS' तोड़ रहा व्यूज के रिकॉर्ड
निधि झा और चिंटू पांडे का गाना 'राजा रतिया में चोली खोले' यूट्यूब पर मचा रहा धूम
‘छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो’ गाने में काजल के पीछे हाथ धोकर पड़े रितेश पांडे,देखें
विक्की कौशल को याद आई मजनू भाई की पेंटिग, घोड़े पर खड़े होकर खिंचवाई फोटो