सारा अली खान और अनन्या पांडे के साथ मनीष मल्होत्रा की लेटेस्ट फोटो, वायरल

Smart News Team, Last updated: Fri, 15th Jan 2021, 11:58 PM IST
  • सारा अली खान और अनन्या पांडे के साथ फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने फोटो शेयर की है. तीनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है.
सारा अली खान और अनन्या पांडे के साथ मनीष मल्होत्रा की लेटेस्ट फोटो, वायरल( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सारा अली खान और अनन्या पांडे के साथ फोटो शेयर की है. तीनों ही इस फोटो में बहुत जच रहे हैं. अनन्या पांडे और सारा भी एक साथ इस मौके पर नजर आए. बता दें मनीष मल्होत्रा ने हाल में ही न्यू ईयर पार्टी रखी थी. इस पार्टी में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स नजर आए थे. मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के ही बड़े सेलेब्स हैं जो हमेशा ही छाए रहते हैं.

हाल में ही मनीष मल्होत्रा ने अपने डिजाइनर कलेक्शन की एक झलक वीडियो के जरिए शेयर की थी. मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के टॉप स्टार के साथ काम कर चुके हैं. हर कोई उनके कलेक्शन को लेकर काफी एक्साइडिट रहता है. कुछ दिन पहले काजल अग्रवाल की शादी हुई थी और उन्होंने भी अपने फंक्शन में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन कपड़े पहने थे. इस तरह वह पहले भी बॉलीवुड के टॉप स्टार्स को अपने कपड़े पहना चुके हैं.

बता दें अनन्या पांडे भी हाल में ही न्यू ईयर मनाकर मालदीव से लौटी हैं. अनन्या पांडे ने यहां से जमकर बिकिनी फोटो शेयर की थी. अनन्या पांडे इससे पहले ईशान खट्टर के साथ खाली पीली फिल्म में नजर आई थीं. उन्होंने बॉलीवुड में स्टुडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था. इस फिल्म से तारा सुतारिया ने भी डेब्यू किया था.

वहीं बात करें तो सारा अली खान की उन्होंने केदारनाथ फिल्म से डेब्यू किया था. केदारनाथ के बाद वह सिंबा और लव आजकल में नजर आईं. सारा अली खान हाल में ही अतरंगी रे फिल्म की शूटिंग से फ्री हो गई हैं. अतंरगी रे में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी.

सुला वाइनयार्ड्स में बॉयफ्रेंड के साथ मस्ती करती नजर आईं हिना खान, देखें फोटो

 

अन्य खबरें