Father's Day 2021: पिता पर बने वो गानें जो रिश्तों में भर देतें हैं खुशियां

Smart News Team, Last updated: Sun, 20th Jun 2021, 9:50 AM IST
  • फादर्स डे यानी पिता का दिन. पिता के इस दिन को और भी खास बनाने के लिए उनके लिए कुछ प्लानिंग कीजिए. हर बार ऐसा होता है कि हम चाहकर भी कुछ कह नहीं पाते बता नहीं है. इस तरह संगीत सबसे अच्छा माध्यम होता है. ऐसे में बेहतरीना गानों को पापा के लिए डेडिकेट कर उन्हें बताये कि आप उनके लिए कितने स्पेशल हैं.
Father's Day 2021. फोटो साभार-लाइव हिन्दुस्तान

पिता का प्यार कभी बयां नहीं किया जा सकता है. पिता एक नारिल की तरह होते हैं ऊपर से सख्त लेकिन अंदर नर्म. पिता हर मुसीबतों से लड़ने में आपकी मदद करते हैं. भले ही वह बच्चों के साथ समय कम बिता पाते हैं, लेकिन मन को मार कर उन्हें बाहर रोटी के लिए बच्चों की जरूरतों के लिए जाना पड़ता है. इसलिए कहा जाता है कि पिता के प्यार और परवरिश को मोल कभी नहीं चुकाया जा सकता है.

भले आप पिता के प्यार का मोल नहीं चुका सकते हैं. लेकिन उन्हें प्यार का एहसास तो करा सकते हैं.  वैसे तो प्यार जताने का कोई खास दिन नहीं होता, जब मन करे प्यार से माता-पिता को गले लगा लेना चाहिए. लेकिन उनके इस प्यार के लिए उन्हें थैंक्स कहने का दिन जरूर होता है, जिसे फादर्स डे कहा जाता है.  कई लोग पिता के सामने प्यार जता नहीं पाते मन में रखी बात को जुबां तक ला नहीं पाते हैं. 

Father’s Day 2021: फादर्स डे पर अपने पापा के साथ देखें ये फिल्में और करें इन्जॉय

संगीत सबसे अच्छा माध्यम माना जाता है, जब आप इससे सामने वालों को अपनी मन की बातें समझा सके बता सकें . ऐसे में बॉलीवुड के इन बेहतरीन गाने जो पिता पर आधारित है. इन गानों को आप अपने पापा के लिए डेडिकेट कर उन्हें ये बता सकते हैं कि आपकी जिंदगी में वे कितने खास हैं. यहां देखिए बॉलीवुड के वो गाने जो पिता के साथ रिश्तों में खुशियां भर देतें हैं

पापा जल्दी आना. ये गाना में 1967 आई तकदीर फिल्म में यह है.

नेहा कक्कर और उनके भाई टोनी कक्कर का गाना 'पापा खुद सब सहते हो' बेहद खूबसूरत है.

पापा मेरे पापा

ये तो सच है कि भगवान है

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा

अन्य खबरें