फिल्म-सीरियल के मेकर्स अब लोटस टेम्पल और निजामुद्दीन दरगाह में कर सकेंगे शूटिंग

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Nov 2020, 7:34 PM IST
  • दक्षिणी दिल्ली नगर निगम यानी (SDMC) ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए लोटस टेम्पल, निजामुद्दीन दरगाह, हुमायुं का मकबरा, तुगलकाबाद किला, कुतुब मिनार में फिल्म और सीरियल की शूटिंग की इजाजत दे दी गई है. 
लोटस टेम्पल की खूबसूरत तस्वीर

फिल्म हो या टेलीविजन सीरियल की शूटिंग अब दिल्ली के लोटस टेम्पल, निजामुद्दीन दरगाह या फिर वसंत कुंज मॉल  में आसानी से कर सकेंगे. जी हां ये बात बिलकुल सच है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के मकसद से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने एक नई पॉलिसी तैयार कर ली है. निगम की स्थायी समिति बैठक में इस पॉलिसी को मंजरी दी गई है. नई दिल्ली नगर पालिका यानी (NDMC) लुटियन जोन में फिल्म और टेलीविजन की शूटिंग के लिए अलग-अलग लोकेशन पर अनुमति दे देती है.

 जिसके लिए इनके द्वारा हर रोज के हिसाब से दो लाख रुपये चार्ज करती है. बता दें एक तरफ ऐतिहासिक स्मारक तुगलकाबाद किला, कुतुब मीनार, निजामुद्दीन दरगाह, लोटस टेम्पल के साथ-साथ वसंत कुंज मॉल समेत अनेक शूटिंग स्थल दक्षिणी निगम के अधिकार क्षेत्र में आता है. हालांकि ऐसी कोई पॉलिसी दक्षिणी निगम के पास नहीं थी, जिससे वो फिल्म और टीवी सीरियल की शूटिंग के लिए जगह को मुहैया करवा पाए. 

काजल अग्रवाल ने की हनीमून की फोटो शेयर, पति संग रोमांटिक अंदाज में आईं नजर

अब नई दिल्ली नगर पालिका के SDMC के संग मिलकर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर सीरियल यो या फिल्म की शूटिंग स्थान उपलब्ध करवाने के लिए अब एक पॉलिसी तैयार कर ली है. स्थायी समिति की बैठक से इस पॉलिसी को अब मंजूरी मिल चुकी है. ये कहा जा रहा है कि दक्षिणी निगम को शूटिंग के लिए लोकेशन लेने से पहले दो लाख शुल्क प्रतिदिन के हिसाब से चुकता करना होगा. इसके साथ ही एप्लिकेशन के साथ फिल्म निर्माता कंपनी को दस हजार रुपये देनी होगी.

 

अन्य खबरें