दमदार आवाज में रिलीज हुआ 'छलांग' का टाइटल सॉन्ग 'ले छलांग', देखें वीडियो
- फिल्म'छलांग का टाइटल सॉन्ग रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के दो गाने पहले भी रिलीज हो चुके हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
एक्टर राजकुमार राव और नुसरत भरूचा आने वाली फिल्म'छलांग का टाइटल सॉन्ग रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के दो गाने पहले भी रिलीज हो चुके हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसके बाद अब फिल्म का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया गया. इस दमदार एनर्जेटिक गाने को लव रंजन ने लिखा है मशहूर म्यूजिक कम्पोजर हितेश सोनिक ने कम्पोज किया है. इस गाने को दलेर मेंहदी ने गाया है. नुशरत भरूचा और जीशान अयूब पर फिल्माया गया है.
गाने को सुन आपको अंदर कुछ कर गुजरने का जोश भर जाएगा. मोटिवेट करने वाला ये गाना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस सुपर एनर्जेटिक साउंडट्रैक सुनकर फैन्स के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. दलेर मेंहदी ने इसे पूरे जुनून और एनर्जी के साथ गाया है और लव रंजन द्वारा इसे खूबसूरती से लिखा गया है. म्यूजिक कम्पोजर हितेश सोनिक कहते हैं कि ले छलांग' एक प्रेरणादायक गाना है, जो फिल्म की मूल थीम को परिभाषित करता है. जो आपको प्रेरणा देगा ये गाना बहुत ही खास है.
करवा चौथ 2020: शिल्पा शेट्टी, काजोल, रवीना टंडन समेत बॉलीवुड एक्ट्रेस की PHOTOS
फिल्म 'छलांग' को 13 नवंबर से इस दिवाली के मौके परअमेजन पर रिलीज होगी.'द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' के त्योहार विशेष के रूप में स्ट्रीम कर सकते हैं. इस फिल्म को हंसल मेहता डायरेक्ट किया है. फिल्म के निर्माता अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग है. इस दिवाली छलांग को लिए दर्शक इंतजार कर रहे हैं.
अन्य खबरें
'आश्रम 2' के रिलीज पर रोक लगाने की मांग, करणी सेना ने भेजा लिगल नोटिस
निधि झा और प्रदीप पांडे चिंटू के गाने ‘ना लाली ना पाउडर’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड