फिल्म छिछोरे के निर्माता ने अवार्ड को सुशांत सिंह राजपूत को किया समर्पित
- छिछोरे के निर्माता साजिद नाडियाडवाला इस पल में भावुक हो गए. इस अवार्ड को उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत समर्पित कर दिया.
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई जिसमें, बेस्ट फिल्मों के साथ-साथ कई अवार्ड वितरित किए गए. इस साल की बेस्ट हिंदी फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे रही. इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी की इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया. आज भले ही सुशांत सिंह हमार बीच न हो लेकिन दर्शक उन्हें याद करके भावुक हो रहे हैं. छिछोरे के निर्माता साजिद नाडियाडवाला इस पल में भावुक हो गए.
उन्होंने इस अवार्ड को क्रेडिट सुशांत सिंह राजपूत को दिया है. उन्होंने कहा कि 'नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ओर से, मैं इस बेहद प्रतिष्ठित पुरस्कार को सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित करता हूं.' उन्होंने सुशांत को लेकर कहा कि हम इस नुकसान से कभी भी उभर नहीं पाएंगे. मैं दिल से प्रार्थना करता हूं कि यह पुरस्कार उनके परिवार खुशी देगा.
National Film Awards : सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे बनी बेस्ट हिंदी फिल्म
Central Board of Film Certification ने 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक की फिल्मों की एंट्री हुई है. ये अवार्ड फंक्शन 2020 में होना था. लेकिन कोरोना के कारण इसमे देरी हुई. इस अवार्ड सेरमनी में 2019 में बनी फिल्मों की घोषणा की गई है.
अन्य खबरें
सुशांत से ब्रेकअप की बात पर अंकिता लोखंडे ने बताया- 'खुद को करना चाहती थीं खत्म'
रानी चटर्जी ने बोल्ड फोटो शेयर कर मचाई सनसनी, फैंस बोले-ये क्या किया