‘बिग बॉस 15 ओटीटी’ को होस्ट करेंगे करण जौहर, बोले- मां का सपना सच हो गया

Smart News Team, Last updated: Sat, 24th Jul 2021, 1:02 PM IST
  • टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 15 की शुरुआत नए अंदाज के साथ होने जा रही है. पहली बार बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर देखा जा सकेगा. 8 अगस्त को बिग बॉस 15 का प्रीमियर वूट पर किया जाएगा. ताजा जानकारी के अनुसार फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर ओटीटी पर इस शो को होस्ट करेंगे. 
बिग बॉस 15 ओटीटी के होस्ट होंगे करण जौहर. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन की शुरुआत नए अंदाज और कलेवर के साथ होने जा रही है. बिग बॉस को लेकर दर्शकों के बीच खूब क्रेज देखने को मिलता है. दर्शक इसके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बार का बिग बॉस और भी खास होने वाला है. क्योंकि बिग बॉस का 15 वां सीजन टीवी के साथ ही डिजिटल होने जा रहा है. टेलीविजन से पहले बिग बॉस 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर लॉन्च किया जाएगा. 

खास बात यह है कि बिग बॉस 15 ओटीटी को फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर होस्ट करेंगे. वहीं सलमान खान पहले की तरह ही टीवी के लिए शो को होस्ट करते रहेंगे. कुछ समय पहले खबर थी कि बिग बॉस के 13 विनर रहें सिद्धार्थ शुक्ला ओटीटी के लिए शो को होस्ट करेंगे. लेकिन अब आधिकारिक तौर पर मेकर्स ने होस्ट के लिए करण जौहार के नाम की घोषणा कर दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस 15 वूट एप पर 8 अगस्त 2021 को लॉन्च होने वाला है.

जैकलीन फर्नांडिस ने टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट की फिगर, सिर्फ तौलिये में दिए बोल्ड पोज

करण शो को होस्ट करने को लेकर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि- मेरी मां और मैं बिग बॉस के फैन हैं. हम शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते. अबतक दर्शक के रूप में मैंने हमेशा शो को इंजॉय किया अब पहली बार बिग बॉस ओटीटी के लिए बतौर होस्ट नजर आने वाला हूं. करण ने कहा कि, उनकी मां का सपना सच हो गया.

बिग बॉस 15 ओटीटी पर छह सप्ताह तक चलेगा, जिसे करण जौहर होस्ट करेंगे. डिजिटल एक्सक्लूसिव के पूरा होने के बाद शो कलर्स टीवी पर लगातार एपिसोड के रूप में प्रसारित किया जाएगा, जिसे हमेशा की तरह सलमान खान होस्ट करेंगे. बता दें कि बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक रही थी.

राज कुंद्रा की पोर्न केस के बीच शिल्पा शेट्टी के घर फूल लेकर पहुंचा जबरा फैन

अन्य खबरें