FilmFare OTT Awards 2021 (फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2021), देखें पूरी लिस्ट

Smart News Team, Last updated: Fri, 10th Dec 2021, 1:44 PM IST
  • फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2021 का आयोजन मुंबई में बीते गुरुवार की शाम को आयोजित हुआ. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किए गए बेस्ट शोज को उनकी कैटिगिरी में अवॉर्ड दिया गया. बता दें कि, अब वेब सीरीज और ओटीटी ओरिजिनल फिल्मों को भी अवॉर्ड से नवाजे जाने का चलन शुरू हो गया है.
Filmfare Awards

देश में कोरोना माहामारी ने जब से दस्तक दी है तब से सभी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. जहां जानलेवा वायरस ने लाखों लोगों की जान ले ली, वहीं इसने मनोरंजन उद्योग पर भी भारी असर डाला है. महीनों तक पूरी इंडस्ट्री बंद रही और सिनेमाघरों में ताला लगा रहा. यह वह समय था जब ओटीटी उद्योग ने बड़े पैमाने पर उछाल देखा और महान कहानियां प्रस्तुत कीं जो लाखों दिलों को छू गईं. हालांकि कई बड़ी रिलीज ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी जगह बनाई.

इन सभी के बीच, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद परियोजनाओं की विस्तृत शैली दर्शकों के लिए एकमात्र साधन रहा. अब जब चीजें सामान्य हो रही हैं, तो इन श्रृंखलाओं का सम्मान करने का वक्त आ गया है.

हाल ही में, फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2021 का आयोजन मुंबई में गुरुवार की शाम को आयोजित हुआ. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किए गए बेस्ट शोज को उनकी कैटिगिरी में अवॉर्ड दिया गया. बता दें कि, अब वेब सीरीज और ओटीटी ओरिजिनल फिल्मों को भी अवॉर्ड से नवाजे जाने का चलन शुरू हो गया है. बीते एक साल में कई बड़े शोज ओटीटी पर रिलीज किए गए. अवॉर्ड शो में हंसल मेहता निर्देशित और प्रतीक गांधी की मुख्य भूमिका वाली 'स्कैम 1992' को सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स मिले। साथ ही मनोज बाजपेयी की वेबसीरीज 'द फैमिली मैन 2' का भी जलवा कायम रहा.

विजेताओं की लिस्ट:

बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज (मेल): जमील खान- गुल्लक
बेस्ट कॉमेडी सीरीज/स्पेशल: गुल्लक
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज (फीमेल): अमृता सुभाष, बॉम्बे बेगम्स
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज (मेल): शारीब हाशमी, द फैमिली मैन 2
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (मेल): वैभव राज गुप्ता- गुल्लक
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (फीमेल (कॉमेडी): सुनीता राजवर- गुल्लक
बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज (फीमेल): गीतांजलि कुलकर्णी- गुल्लक
बेस्ट एक्टर कॉमेडी मेल (क्रिटिक्स): सुनील ग्रोवर- सनफ्लॉवर
बेस्ट एक्टर कॉमेडी फीमेल (क्रिटिक्स): कानी कस्तूरी- ओके कम्प्यूटर
बेस्ट सीरीज, क्रिटिक्स: मिर्जापुर 2
बेस्ट डायरेक्टर, सीरीज (क्रिटिक्स): सुपर्ण वर्मा, द फैमिली मैन 2
बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज, फीमेल: हुमा कुरैशी, महारानी
बेस्ट एक्टर, क्रिटिक्स: मनोज बाजपेयी, द फैमिली मैन 2
बेस्ट एक्टर, क्रिटिक्स (फीमेल): सामंथा, द फैमिली मैन 2
बेस्ट नॉन फिक्शनल ओरिजनल: बैड ब्वॉय बिलियनियर्स
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ओरिजनल फीमेल: राधिका मदान (रे)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ओरिजनल मेल: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सीरियस मेन
बेस्ट डायरेक्टर सीरीज: हंसल मेहता, स्कैम 1992
बेस्ट एक्टर सीरीज (मेल): प्रतीक गांधी, स्कैम 1992
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: स्कैम 1992
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक: स्कैम 1992
बेस्ट ओरिजनल साउंडट्रैक: अचित ठक्कर, स्कैम 1992
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर: स्कैम 1992
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: स्कैम 1992
बेस्ट एडिटिंग: स्कैम 1992
बेस्ट वीएफएक्स: स्कैम 1992
बेस्ट डायलॉग: स्कैम 1992
बेस्ट ओरिजनल स्टोरी: द फैमिली मैन 2
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले: द फैमिली मैन 2
बेस्ट अटाप्टिव स्क्रीनप्ले: स्कैम 1992

अन्य खबरें