सोनाक्षी-हुमा की डबल XL के प्रोड्यूसर का बयान, कहा-पापों के पश्चाताप के लिए बनाई फिल्म

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 30th Dec 2021, 11:11 AM IST
  • सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म 'डबल एक्सएल' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था. फिल्म फैट शेमिंग और ओवर साइज्ड सब्जेक्ट पर आधारित है. डबल एक्सएल के निर्माता साकिब सलीम ने फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें एक इंटरव्यू में की. उन्होंने बताया कि ये फिल्म अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए बनाई है.
सोनाक्षी-हुमा की फिल्म डबलXL

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'डबल एक्सएल' का टीजर वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया था. फिल्म फैट शेमिंग की कहानी पर आधारित है. समाज में आज भी प्लस साइज्ड लोगों को फैट शेमिंग किया जाता है. इसमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं. ग्लैमरस की दुनिया में आप चाहे कितने भी सुंदर क्यों ना हो लेकिन खूबसूरती और आकर्षण शरीर के साइज पर निर्भर करता है. फिल्म डबल एक्सएल में इसी कहानी को अलग नजरिये से दिखाया जाएगा.

फिल्म डबल एक्सलएल के निर्माता साकिब सलीम ने एक इंटरव्यू में बताया कि, हमारे देश में लड़का-लड़की दोनों के साथ बॉडी शेमिंग होती है, जो आमबात हो गई है. सच कहूं तो मैं ये फिल्म अपने पापों का पश्चाताप करने के लिए बना रहा हूं. क्योंकि एक वक्त मैं भी अपने दोस्तों को उनके बढ़े वजन को लेकर मजाक उड़ाया करता था. लेकिन पिछले कुछ सालों में मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैंने जो किया वो कितना गलत था.

बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक इन सितारों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा

साकिब आगे कहते हैं- सिर्फ मैं नहीं बल्कि इस फिल्म से जुड़े सभी लोग कहीं ना कहीं इस टॉपिक से जुड़े हैं. हम जिस सोसायटी में रहते हैं वहां इस टॉपिक पर बात करना जरूरी है. मैं बतौर फिल्म निर्माता अपनी पहली फिल्म इसी टॉपिक पर बना रहा हूं. फिल्म के लिए मैंने सबसे पहले सोनाक्षी और हुमा का नाम आया. उन दोनों ने भी फिल्म का सब्जेक्ट सुन इसके लिए हां कर दी.

डबल एक्सएल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन से जुड़े कुछ काम बाकी है, जिसे पूरा होने में लगभग 4 महीने लग जाएंगे. उसके बाद फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी.  फिल्म का निर्देशन सतराम रमानी ने किया है और इसकी कहानी मदस्सर अजीज ने लिखी है. फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और वाकाओ फिल्म्स, एलिमेन 3 एंटरटेनमेंट और रिक्लाइनिंग सीट्स के बैनर तले किया गया है.

अर्जुन कपूर दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव, बहन अंशुला, रिया और करण बूलानी भी संक्रमित

अन्य खबरें