सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Feb 2021, 1:41 PM IST
  • हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में FIR दर्ज किया है.
सपना चौधरी

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज किया है. सपना चौधरी पर धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप है. सपना के अलावा अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है. फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. इससे पहले सपना चौधरी के भाई ने एक इवेंट्स ऑर्गेनाइजर पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

मालूम हो, कुछ साल पहले सपना चौधरी ने चुपके से शादी कर ली थी. पिछले साल एक बच्चे के जन्म के बाद अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है. काफी दिनों के तक सपना चौधरी अंडरग्राउंड हो गई थीं. कुछ महीने पहले से सपनी चौधरी सोशल मीडिया पर एक्टिव हुईं थीं. इतने दिन बाद सपना चौधरी अंडरग्राउन रहीं फिर भी सपना का जलवा बरकरार रहा.

जॉन अब्राहम, अर्जुन, तारा और दिशा के संग एक विलेन की वापसी, इस दिन होगी रिलीज

सपना के आते ही 5 गाने रिलीज हो चुके हैं. यही नहीं स्टेज परफॉर्मेंस भी सपना चौधरी ने एक बार फिर से शुरू कर दिया है. बता दें, सपना चौधरी के भाई विकास चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था जिसमें विकास पैसों को लेकर कुछ बात हो गई है.

अन्य खबरें