कन्यादान Ad Controversy: विज्ञापन विवाद में मान्यवर और आलिया भट्ट पर FIR

Priya Gupta, Last updated: Thu, 30th Sep 2021, 12:48 PM IST
  • कन्यादान Ad Controversy: एक्ट्रेस आलिया भट्ट के कन्यादान विज्ञापन विवाद के बाद मुंबई एक के एक शख्स ने मान्यवर और आलिया भट्ट के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. 
कन्यादान Ad Controversy

हाल ही में आया आलिया भट्ट का कन्यादान ऐड जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रहा. कहीं इस ऐड को खूब वाहवाही मिली तो कहीं लोगों ने इसे नापसंद भी किया. इस ऐड में आलिया ने कान्यदान के बदले कन्यामान को लेकर एक बात कही थी. इस विज्ञापन को लेकर पहले भी विवाद हो चुके हैं. एक हिंदू समर्थक संगठन ने नवी मुंबई में कपड़ों के ब्रांड के शोरूम के बाहर प्रदर्शन किया था. इसके बाद अब एक शख्स ने आलिया भट्ट के खिलाफ मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है.

जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने ब्राइडल वियर ब्रांड manyavar के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता का मानना है कि आलिया भट्ट ने हिंदू भावनाओं को आहत किया है और कन्यादान को गलत तरीके से दिखाया है. इस मामले में मान्यवर कंपनी और आलिया भट्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी पर्दे पर मचाएगी धमाल, राज मेहता करेंगे फिल्म का निर्देशन

विज्ञापन में आलिया ने क्या कहा

दरअसल, इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि आलिया भट्ट दुल्हन के रूप में तैयार होकर शादी के मंडप पर आती है. वह अपने मायके की याद ताजा करते हुए इमोशनल हो जाती हैं. शादी के मंडप में उनका कन्यादान किया जाता है इस पर आलिया कहती हैं क्यों सिर्फ कन्यादान....नया आइडिया!! कन्यामान. इस ऐड को कई जगहों पर पसंद किया तो कई लोगों ने इसे हिंदू रिवाज को बदलने को लेकर नाराजगी जताई.

सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल

इस विज्ञापन के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों के रिएक्शन सामने आए. कुछ लोगों का कहना है कि सभी धर्मों में ऐसी कई बुराइयां हैं जिनके खिलाफ जागरूकता नहीं फैली है, लेकिन कुछ ब्रांड ऐसे भी हैं जिन्होंने हिंदू धर्म के खिलाफ धार्मिक युद्ध छेड़ रखा है. लोगों ने इस विज्ञापन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वास्तव में हिंदू महिलाओं ने बड़े क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं. लेकिन कुछ निर्देशक महिलाओं को एलियन मनी बताकर फिल्में बनाते हैं और फिर समाज सुधारक की भूमिका भी निभाते हैं, जो गलत है. ऐसे कई रिएक्शन देखने को मिले.

अन्य खबरें