लॉकडाउन में ड्राइव पर गए टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी , पुलिस ने दर्ज किया केस
- बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की है. मुंबई में लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड कपल कार में बिना कारण घूम रहे थे.

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की है. बॉलीवुड कपर 1 जून को दो बजे मंबूई के बैंडस्टैंड पर कार घुमाते हुए नजर आए थे, वहीं घर से बाहर निकलने का सही वजह नहीं बता पाएं थे. पुलिस ने सारे पहलुओं की जांच के बाद दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. मुबई पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है.
अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. बता दें कि मुंबई में दोपहर दो बजे के बाद बिना किसी कारण इधर उधर घूमने पर पाबंदी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिम करने के बाद दिशा और टाइगर ड्राइव पर निकले थे. टाइगर पीछे की सीट पर थे वहीं दिशा आगे की सीट पर बैठी थी. पुलिस ने डॉक्यूमेंट्स चेक करके उन्हें छोड़ दिया था.
दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. दिशा और टाइगर एक साथ फिल्म बागी में भी नजर आ चुकी हैं. दिशा हाल ही में सलमान खान की फिल्म राधे में नजर आईं थी.
अपने गाने 'किटकैट जवानी' पर अक्षरा सिंह ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो किया शेयर
अन्य खबरें
पाखी हेगड़े ने बेहद ही दिलकश अंदाज में फोटो शेयर कर फैंस के उड़ाए होश, देखें
बियाह क के लियाईल त गाने पर निधि झा ने रेड साड़ी में दिखाया अपना खूबसूरत अंदाज
अमिताभ-जया की शादी को हुए 48 साल, एनिवर्सरी पर बिग बी ने शेयर की खूबसूरत फोटो
अक्षरा सिंह का गाना 'नाचs हिलाके करहईया' फैंस के बीच मचा रहा धूम, देखें वीडियो