फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग सेट पर लगी आग, वीडियो इंटरनेट पर वायरल
- प्रभास और सैफ अली खान की आने वाली फिल्म आदिपुरुष शूटिंग शुरू होने के कुछ घंटों में ही बड़ा हादसा हो गया.
एक्टर प्रभास और सैफ अली खान की आने वाली फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन शुरू होते ही सेट पर बड़ा हादसा हो गया. शूटिंग के सेट पर भयंकर आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया. रिपोर्ट के मुताबिक, शूटिंग शुरू होने के कुछ घंटों में ही ये हादसा हो गया. हालांकि इस हादसे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ सारे लोग सुरक्षित हैं.
सोशल मीडिया पर सेट की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से आग की लपटें तेजी से उठ रही है. पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. यह स्टूडियो मुंबई के इनऑरबिट मॉल के पास स्थित है. आग पर काबू पाने के लिए 8 दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग शुरू, प्रभास ने शेयर किया पोस्ट
मालूम हो, आज ही प्रभास ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी. इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'बुरे पर अच्छाई का जश्न मना रहे हैं.' पोस्टर पर 'आरंभ' लिखा हुआ है, जिसका मतलब है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म का फैन्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अन्य खबरें
काजल राघवानी की कमरिया हो खेसारी लाल बोले 'लचकेला कमरिया', देखें धमाकेदार गाना
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने शेयर किया ग्लैमरस लुक, देखें सिजलिंग अवतार