राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म हम दो हमारे दो का मजेदार ट्रेलर रिलीज
- कृति सेनन और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म हम दो हमारे दो का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फैंस फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी और रोमांस दोनों ही भरपूर मात्रा में देखने को मिल रहा है.

दिवाली में अब महज कुछ दिन की बचे हैं. ऐसे में राजकुमार राव और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म पूरी तरह से दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए तैयार है. मेडॉक फिल्म्स ने हम दो हमारे दो फिल्म का ऑफिशियल तौर पर ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में कृति सेनन, राजकुमार राव, रत्ना पाठक शाह और परेश रावल अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर पर गौर करें तो राजकुमार राव प्यार को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. यहां तक की राजकुमार राव पैरेंट्स तक को एडोप्ट कर लेते हैं.
जी हां आपने बिलकुल सभी सुना. दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म एकदम आउट ऑफ द बॉक्स है. फिल्म में एक ऐसे आदमी की कहानी को दिखाया गया है जो माता-पिता को अडोप्ट करने के लिए मजबूर हो जाता है अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए. परेश रावल और रत्ना पाठक उसके माता-पिता बन जाते हैं, जिसके बाद शुरू होता है नया ड्रामा. फिल्म के ट्रेलर में कृति सेनन और राजकुमार राव के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
सलमान खान और आयुष शर्मा की अंतिम इस दिन होगी रिलीज, जॉन की सत्यमेव जयते 2 से होगी टक्कर
बता दें राजकुमार राव और कृति सेनन स्टारर फिल्म हम दो हमारे दो 29 अक्टूबर को हॉटस्टार डिज्नी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. जबसे मेकर्स ने इस फिल्म की घोषणा की है ये सुर्खियों में बनी हुई है. अब जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है तो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कुछ ही देर में फिल्म के ट्रेलर को 3 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं.
अन्य खबरें
सलमान खान और आयुष शर्मा की अंतिम इस दिन होगी रिलीज, जॉन की सत्यमेव जयते 2 से होगी टक्कर
Lakme Fashion Week के ग्रैंड फिनाले में करीना कपूर ने बिखेरा जलवा, देखें वीडियो
79 साल के हुए अमिताभ बच्चन, करियर की शुरुआत में दी 12 फ्लॉप फिल्में
ट्रेडिशनल लुक में निया शर्मा ने ढ़ाया कहर, यूजर्स ने कहा-गॉर्जियस