शिल्पा शेट्टी और मिजान जाफरी की फिल्म हंगामा 2 का मजेदार ट्रेलर रिलीज
- शिल्पा शेट्टी और मिजान जाफरी स्टारर फिल्म हंगामा 2 की ट्रेलर कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है. ट्रेलर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक बार फिर से प्रियदर्शन दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने के लिए पूरी तरह से तैय़ार हैं.

शिल्पा शेट्टी की कमबैक फिल्म हंगामा 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर को देख आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. हंगामा 2 के ट्रेलर में सभी की कॉमेडी टाइमिंग काफी शानदार देखने को मिल रही है. फिर चाहे वो परेश रावल हों, शिल्पा शेट्टी हों, मिजान जाफरी हों या राजपाल यादव. जी हां फिल्म के ट्रेलर में सभी शानदार एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने एक बार फिर ठान लिया है कि वो थिएटर की कुर्सी से दर्शकों को उठने नहीं देंगे.
अक्षय कुमार ने हंगामा 2 के ट्रेलर को उपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कुछ ही देर में ट्रेलर को 4 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस फिल्म के ट्रेलर को कितना पसंद कर रहे हैं. फैंस को हंगामा 2 के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. आखिर ये इंतजार अब खत्म हो चुका है. तो वहीं अब फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रानी चटर्जी ने कुंवारे लड़कों के बारे में कह डाली ये बात, देखें वीडियो
हंगामा 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर 23 जुलाई को रिलीज होने वाला है. इससे पहले प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी फिल्म हंगामा रिलीज हुई थी. जिसे काफी पसंद किया गया था. उस फिल्म में अक्षय खन्ना, आफताब शिवदसानी, रिमी सेन और परेश रावल जैसे कलाकार नजर आए थे. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
अन्य खबरें
स्मृति सिन्हा ने इस अंदाज में कर डाली अपने पतिदेव जी की बखान, वायरल हुई वीडियो
रानी चटर्जी ने कुंवारे लड़कों के बारे में कह डाली ये बात, देखें वीडियो