गहना वशिष्ठ ने मुंबई पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप, फटे कपड़ों में शेयर की फोटो

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 29th Aug 2021, 8:32 AM IST
  • राज कुंद्रा पोर्न केस के बाद चर्चा में आईं एक्ट्रेस मॉडल गहना वशिष्ट ने इंस्टाग्राम पर फटे कपड़ों में अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने मुंबई पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है.
गहना वशिष्ठ का मुंबई पुलिस पर बदसलूकी का आरोप, फोटो साभार-इंस्टाग्राम

गंदी बात वेब सीरीज एक्ट्रेस मॉडल गहना वशिष्ठ कई टीवी शो और बोल्ड वीडियो बनाने के कंटेंट में काम कर चुकी है. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के साथ भी पोर्न फिल्मों के निर्माण केस में गहना आरोपी है. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से पहले फरवरी में गहना को पुलिस ने अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. कुछ महीने कस्टडी में रहने के बाद फिलहाल वह जमानत पर बाहर है. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद भी गहना ने कई वीडियोज शेयर कर उनका समर्थन किया. इसबीच गहना अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में है.

गहना वशिष्ठ ने अपने इंस्टाग्राम पर फटे पकड़ों में एक फोटो शेयर करते हुए लंबा चौड़ा नोट लिखा है. साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस पर बदलसूकी का आरोप भी लगाता है. गहना ने पोस्ट में दावा किया है कि उनकी ये दुर्दशा पुलिस द्वारा की गई है. अपने पोस्ट में गहना लिखती हैं-

बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली के घर NCB की रेड, छापेमारी में मिला ड्रग्स

"पुलिसवालों ने यह दुर्दशा कर दी है मेरी. मेरे सारे अकाउंट फ्रीजस पैसे नहीं, घर जा नहीं सकती क्योंकि पुलिस अरेस्ट कर लेगी. कर दिए गए हैं. मोबाइल, लैपटॉप मुझसे ले लिए. पिछली बार बेल के लिए कार गिरवी रखवा दी. मैं कुछ अनजान लोगों के साथ रह रही हूं. एक घर में अनजान लोगों ने कब्जा कर लिया. वकील की फीस भी किसी से मांग कर दी और इससे ज्यादा क्या करोगे मुंबई पुलिस.इससे भी ज्यादा किसी का क्या बिगाडोगे."

गहना आगे लिखती है- और फिर से भी आप लोगों की आत्मा नहीं भरती है तो बनाते रहो झूठे केस, देखना एक दिन सब सामने आएगा. जिन लड़कियों को आपलोग मेरे खिलफ खड़ किया है पैसो का लालच देकर कोई ना कोई सब सच लाएगा. मेरे मोबाईल में सबकुछ है पर तुमलोगों ने जब्त कर लिए. कोई बात नहीं आज मेरा बुरा टाइम चल रहा है, तुम्हारा भी आएगा. करलो जितना करना है, मै हारूंगी नहीं.'

प्राइवेट वीडियो वायरल होने पर प्रियंका पंडित ने आखिर तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात

अन्य खबरें