गणेशोत्सव पूजा के पहले दिन परफेक्ट लुक्स के लिए इन एक्ट्रेस की तरह करें खुद को स्टाइल

Anuradha Raj, Last updated: Tue, 7th Sep 2021, 4:47 PM IST
  • गणेशोत्सव करीब आते ही लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.ये पर्व हिंदुओ के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. ये पर्व गणेशजी को समर्पित होता है.
गणेश चतुर्थी का लुक

10 अगस्त को गणपति बप्पा का आगमन होगा. 10 दिन तक चलने वाले इस पर्व को लोग खूब धूम-धाम से मनाते हैं. कोई भी पर्व हो या शुभ काम पीले रंग का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है. ऐसे में गणेशोत्सव के दौरान आप भी इस बात को लेकर परेशान हैं कि किस तरह के लुक को अपनाएं तो कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है. ऐसे में आज हम आपसे कुछ ऐसे एक्ट्रेस की लुक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लुक से आप इंस्पायर हो जाएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं गणेशोत्सव पर कैसा लुक अपनाएं. 

1. बात अगर साड़ी की होती है तो इस लिस्ट में विद्या बालन का नाम सबसे ऊपर रहता है. सोशल मीडिया पर हमेशा ही विद्या बालन का लुक खूब चर्चा में बना रहता है. इन दिनों विद्या बालन का एक साड़ी लुक चर्चा में छाया हुआ है. बिद्या बालन ने पीले रंग की साड़ी पहन रखी है, जिसमें नैरो कलरफुल बॉर्डर बना हुआ है. रंगबिरंगी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ये साड़ी पहनी गई है जो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है. इस साड़ी के संग छोटे ईयररिंग्स कैरी किए हुए हैं.

 

2. सारा अली खान ने पीले रंग की बांधनी साड़ी के संग गुलाबी रंग के ब्लाउज को कैरी किया है. इसे गणेश पूजा पर आप पहन सकते हैं. साड़ी के संग सारा अली खान गुलाबी रंग की जुतियां पहने हुए दिखाई दे रही हैं. तो वहीं जूलरी की बात करें तो तो उन्होंने गोल्डन रंग की चुडियां पहन रखी है.

3. कृति सेनन ने पीले रंग की साड़ी के साथ स्टेटमेंट ब्लाउज पहन रखा है. बेल स्लीव्स ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ साड़ी अच्छी लग रही है. साड़ी पर मैचिंग बेल्ट भी खूब भा रही है. पीले रंग की साड़ी के साथ हरे रंग का नेकलेस उनकी लुक में चार चांद लगा रहा है.

4. कंगना रनौत ने पीले रंग की प्यारी सी साड़ी के संग कट स्लीव्स ब्लाउज पहन रखा है. पीले रंग की साड़ी और लाल रंग की लिप्सटिक का कॉम्बिनेशन बहुत ही अच्छा लगेगा. अगर आपको कुछ अलग लुक चाहिए तो ये अपना सकती हैं.

अन्य खबरें