इस दिन मनाया जाएगा गंगा दशहरा, दान करने से होगी इस सौभाग्य की प्राप्ति
- दान का पर्व गंगा दशहरा इस बार 20 जून को मनाया जाने वाला है. इस दिन गंगा स्नान करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. साथ ही साथ इस दिन दान करना भी बहुत लाभदायक होता है.

गंगा दशहरा को दान का पर्व कहा जाता है. इस दिन लोग शर्बत, पानी और मौसमी फल आदि गर्मी से जुड़ी चीजों का दान किया जाता है. 20 जून को इस साल गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाने वाला है. गंगा में इस दिन स्नान करना चाहिए और गंगा देवी का आरती स्नान के बाद करके विशेष प्रकार की पूजा करनी चाहिए. साथ ही ये भी कहा जाता है कि भगवान श्रीराम ने इस दिन रामेश्वरम में शिवलिंग की स्थापना की थी.
ये भी कहा जाता है कि अगर आप गंगा स्नान कर रहे हैं तो कई यज्ञ के बराबर के पुण्य की प्राप्ति होती है. हालांकि इस कोरोना महामारी के कारण काफी भयावह स्थिति बनी हुई है. ऐसे में आप अपने घर में ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान आदि कर सकते हैं. दान करने का इस दिन बेहद ही विशेष महत्व है.
आज है चंद्र दर्शन, जानें समय और इस मंत्र के जाप से करें चंद्रमा को खुश
शर्बत, पानी, मटका, पंखा, खरबूजा, आम चीनी इस सब चीजों को आप गंगा दशहरा के दिन दान कर सकते हैं. ये भी मान्यता है कि इस दिन जिस भी चीज का दान व्यक्ति करता है, उसकी संख्या दस होनी चाहिए.
गंगा दशहरा का शुभ मुहूर्त
शाम 06 बजकर 50 मिनट पर 19 जून 2021-दशमी तिथि आरंभ
20 जून 2021 को शाम 04 बजकर 25 मिनट पर बोगा-दशमी तिथि समापन
अन्य खबरें
सुहागिनें इसलिए रखती हैं वट सावित्री का व्रत, ये है धार्मिक महत्व
शनि जयंती के दिन 148 साल बाद लग रहा सूर्य ग्रहण, उपाय- बरतें ये सावधानी