आलिया भट्ट ने बतौर प्रोड्यूसर 'डार्लिंग्स' के साथ की डेब्यू, पहले दिन हुईं नर्वस
- एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक्टिंग के बाद अब फिल्म प्रोडेक्शन के क्षेत्र में कदम रखने जो रही हैं. उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपनी फिल्म 'डार्लिंग्स' की शूटिंग शूरू कर दी है. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए आलिया ने प्रोड्यूसर के तौर पर अपने अनुभव शेयर किए.

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कम समय में ही अपनी दमदार और बेहतरीन एक्टिंग से इंडस्ट्री में खास जगह बना ली. हाल ही में एक्ट्रेस ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग पूरी की है. आलिया ने एक्टिंग के बाद अब फिल्म निर्माण क्षेत्र में कदम रखा है. वह बतौर प्रोड्यूसर फिल्म 'डार्लिंग्स' के साथ प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रही हैं. आलिया ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है. उन्होंन सोशल मीडिया पर वैनिटी वैन से अपनी कुछ ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर करते हुए पहले दिन के अनुभव को साझा किया है.
आलिया अपने पोस्ट में लिखती हैं- ''डार्लिंग्स' के सेट का पहला दिन, बतौर प्रोड्यूसर मेरी पहली फिल्म है, लेकिन मैं पहले और हमेशा एक एक्टर रहूंगी. इस फिल्म को लेकर मैं बहुत नर्वस हूं. मैं नहीं जानती कि ये क्या है. जब भी मैं कोई नई फिल्म शुरू करती हूं तो उससे एक रात पहले मेरी बॉडी नर्वस होने के कारण झुनझुनी सी रहती है. मैं सपना देखती हूं कि मैं स्क्रिप्ट की लाइन को गलत बोल रही हूं. मैं चिड़चिड़ी हो जाती हूं. लेट होने के डर से मैं 15 मिनट पहले सेट पर पहुंच जाती हूं!'
आलिया की 'डार्लिंग्स' की बात करें तो ये फिल्म मां बेटी की स्टोरी पर आधारित होगी. इसमें आलिया के साथ शेफाली शाह और विजय वर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई देंगे. आलिया इसके अलावा संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और अयान मुखर्जी की 'बह्मास्त्र' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.
अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' में हो सकती है तोड़फोड़, BMC ने भेजा नोटिस
अन्य खबरें
अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' में हो सकती है तोड़फोड़, BMC ने भेजा नोटिस
चर्चा में है दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट लुक, आखिर क्या है खास !
पवन सिंह का गाना 'बाबू बाबू' यूट्यूब पर तोडड रहा व्यूज के रिकॉर्ड्स,देखें वीडियो
समर सिंह और शिल्पी राज के गाने 'कमरिया तुरेले राजाजी' ने यूट्यूब पर मचाई धूम