गौहर खान पति जैद दरबार के साथ मॉस्को में मना रही हैं हनीमून, देखें रोमांटिक फोटो
- एक्ट्रेस गौहर खान शादी के 6 महीने बाद पति जैद दरबार के साथ मास्को में हनीमून सेलिब्रेट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी किस करते हुए की फोटो शेयर की हैं.

एक्ट्रेस गौहर खान अपने पति जैद दरबार के साथ इन दिनों हनीमून सेलिब्रेट कर रही है. गौहर ने साल 2020 में म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से शादी की थी. कोरोना की वजह से गौहर और जैद हनीमून पर नहीं जा पाएं थे. वहीं इन दिनों गौहर खान और जैद दरबार मॉस्को में अपना हनीमून सेलिब्रेट कर रहे हैं. गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने अपनी हनीमून की फोटो शेयर की हैं.
शेयर फोटो में गौहर खान मॉस्को की सड़क पर जैद को लिप किस करते हुए नजर आ रही हैं. गौहर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- लव इन मॉस्को वहीं उनके पोस्ट पर जैद ने लिखा आई लव यू मेरी गौहर. सोशल मीडिया पर गौहर खान और जैद की रोमांटिक फोटो को काफी पसंद किया जा रहा हैं. जैद और गौहर की शादी को 6 महीने हो गए है.
गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम उनकी खूबसूरत फोटो और वीडियो से भरा हुआ हैं. गौहर खान इंस्टाग्राम पर अपना अक्सर अपना डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. गौहर के फैंस उनके डांस वीडियो को काफी पसंद करते हैं. गौहर इंस्टाग्राम अक्सर जैद के साथ अपना डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं.
अन्य खबरें
अपनी नई तेलुगू फिल्म की तैयारियों में लगीं पाखी ने मस्ती भरी वीडियो की शेयर
यामी गौतम-आदित्य धर की शादी को एक महीने पूरे, एक्ट्रेस ने शेयर अनसीन फोटो
कैटरीना कैफ के सिंपल लुक ने लाखों फैंस को बनाया दीवाना, देखें फोटो
ग्रीन ड्रेस बोल्ड पोज देते हुए नजर आईं ईशा गुप्ता, देखें फोटो