गौहर खान का दिलकश वीडियो आपको कर देगा मदहोश, देखिए ये ग्लैमरस फोटो
एक्ट्रेस गौहर खान का बोल्ड फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह मॉस्को से शानदार अंदाज फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। इस वीडियो में वह ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। उनका स्टाइल और अवतार दोनों ही बेहद खूबसूरत है। दर्शकों को उनका ये अवतार काफी पसंद आ रहा है। आइए दिखाते हैं गौहर खान के बेहद खूबसूरत और नए फोटो वीडियो।
गौहर खान के वीडियो पर उनके पति जैद दरबार ने भी कमेंट किया। जैद ने पत्नी गौहर खान के इस वीडियो को प्रीटी बताया। वहीं फैंस ने भी गौहर खान की जमकर तारीफ की। गौहर खान के फैंस ने उन्हें क्यूट तो किसी ने बोल्ड बताया। गौहर खान हर बार ऐसे ही अवतार में नजर आती हैं। साथ ही फैंस को खुश कर देती हैं।
सोशल मीडिया पर भी गौहर खान काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने बोल्ड फोटो वीडियो को शेयर करती हैं। कभी स्टाइलिश लुक में दिखती है तो कभी डांस वीडियो शेयर करती हैं। गौहर खान बेहतरीन डांसर हैं जो कई सॉन्ग में आइटम नंबर भी कर चुकी हैं। बिग बॉस व कई रियालटी शो का हिस्सा भी गौहर खान रह चुकी हैं।
अन्य खबरें
हिना खान के ट्रेडिशनल लुक से लें फैशन इंस्पिरेशन
14 साल बाद भी स्नेहल डाबी को फिल्म Welcome की नहीं मिली फीस, बोले कैसी इंडस्ट्री है?
कंगना रनौत के स्टाइलिश लुक ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें फोटो
येलो वन पीस में नोरा फतेही ने फ्लॉन्ट किया फिगर, देखें स्टनिंग लुक