गौहर खान स्टारर काली पीली टेल्स का मजेदार ट्रेलर रिलीज, दिखा बिना शर्त का प्यार

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Aug 2021, 3:29 PM IST
  • गौहर खान और विनय पाठक समेत कई कलाकारों से सजी एंथोलॉजी काली पीली का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर रिलीज के साथ-साथ इसके प्रीमियर डेट की भी घोषणा की गई है.
काली पीली ट्रेलर

दर्शकों के लिए एक मूवी को कई शॉर्ट स्टोरी में देखना नया नहीं है, ये ट्रेंड पिछले काफी समय से चलता आ रहा है. एक बार फिर से इस ट्रेंड को जिंदा रखने के लिए एक छह पार्ट के एंथोलॉजी को जल्द ही रिलीज किया जाएगा. जिसका टाइटल है काली पीली. काली पीली टेल्स का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में बिना शर्त का प्यार देखने को मिल रहा है. इस छह पार्ट के एंथोलॉजी में विनय पाठक, गौहर खान, सयानी गुप्ता, मानवी गागरु, सोनी राजदान, हुसैन दलाल और सारिब हाशमी, तन्मय धनानिया, सादिया सिद्दीकी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.

 इस एंथोलॉजी के ट्रेलर रिलीज के साथ-साथ प्रीमियर की घोषणा भी की गई है. काली पीली का प्रीमियर 20 अगस्त को होगा. काली पीली को अदीब रईस ने डायरेक्ट किया है. काली पीली टेल्स को छह छोटी-छोटी और मजेदार कहानियों के तौर पर दिखाया जाएगा. इन कहानियों में मुंबई शहर में प्यार, बनते-बिगड़ते रिश्ते और जीवन की मुश्किलों को अच्छी तरह से दिखाया गया है. छह अलग-अलग कहानियां स्वीकृति और बदलाव के चौराहे पर खड़े युवाओ और शहरी कैरेक्टर के इर्द-गिर्द घूम रही है. 

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पहली बार शिल्पा शेट्टी ने लाइव आकर कही ये बात

इस एंथोलॉजी की जो भी फिल्में हैं उसका विषय प्यार,रोमांस, बेवफाई, समलैंगिगता, माफी और तलाक पर आधारित होगा. डिजिटल युग की अनिश्चितताओं और महानगर की जिंदगी को ध्यान में रखते हुए नए नजरिया से प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है. काली पीली टैक्सी मुंबई में बेहद पॉपुलर है. एंथोलॉजी में जितनी स्टोरी है सभी कहानी को ये जोड़ती हुई नजर आएगी. इस कहानी का सारांश सिंगल झुमका, लव इन तडोबा, मैरिज 2.0, फिश फ्राई और कॉफी, हरा भार और लूज एंड्स पर आधारित है. इसका प्रीमियर अमेजन पर होगा.

 

अन्य खबरें