फैन्स को इस खास अंदाज में गौहर खान ने मंगेतर जैद संग की दीवाली की बधाई, Photos

Smart News Team, Last updated: Wed, 11th Nov 2020, 12:21 PM IST
  • गौहर खान ने अपनी और मंगेतर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज़ैद दरबार के साथ की एक मनमोहक तस्वीर शेयर कर के अपने प्रशंसकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. वो दोनों फोटो में एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए देख रहे थे और बहुत प्यारे नज़र आ रहे थे. 
गौहर और जैद का रोमांटिक अंदाज

रौशनी त्यौहार दिवाली जल्द ही आने वाला है. पूरी दुनियां मै इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से बनाया जाता है. लोगो ने साफ सफाई और खरीदारी भी शुरू कर दी है. अभिनेत्री गौहर खान की भी दीवाली सेलिब्रेशन शुरू हो चुकी है. गौहर खान ने अपनी और मंगेतर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज़ैद दरबार के साथ की एक मनमोहक तस्वीर शेयर कर के अपने प्रशंसकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी.

गौहर खान की दिवाली सेलिब्रेशन वाली फोटो में, जहां गौहर हरे रंग की सलवार कमीज में गजब की खूबसूरत दिख रही थीं, वहीं ज़िग ज़ैग एज़्टेक प्रिंट के कुर्ता में ज़ैद ने बेहद हैंडसम नज़र आ रहे थे। वो दोनों फोटो में एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए देख रहे थे और बहुत प्यारे नज़र आ रहे है. गौहर अपने शेयर की हुई फोटो मै कैप्शन मै लिखा की “मेरे तुम्हारे सब के लिए हैप्पी दिवाली !!!!! आप सभी की हमारी ओर से! यह उनका फैव बॉलीवुड गाना है, और फैंस से उनका फ़ेवरेट गाना पूछा.

अर्नब गोस्वामी की रिहाई पर कंगना रनौत ने उठाई अवाज, कह डाली ये बड़ी बात

पिछले हफ्ते, गौहर ने जैद के साथ अपने रिश्ते के स्टेटस के बारे में कई महीनो तक सब को कंफ्यूज रखा. उसके बाद, उन्होंने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये ज़ैद के साथ अपनी सगाई की घोषणा की, जिसे उन्होंने बस अंगूठी और दिल के इमोजी के साथ कैप्शन दिया गया था. ज़ैद और गौहर दोनों ने सेम फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.

अन्य खबरें