गौरी खान और आर्यन खान New York के लिए हुए रवाना, एयरपोर्ट पर आएं नजर

Smart News Team, Last updated: Thu, 22nd Apr 2021, 12:47 PM IST
  • शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और बेटे आर्यन खान के साथ न्यूयॉर्क के लिए निकल चुकी हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर गौरी खान और आर्यन खान नजर आए.
गौरी खान

कोरोना के कारण पूरे देश की स्थिति काफी खराब है रोजाना लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र की हालात सबसे ज्यादा खराब होती दिखाई दे रही है. बॉलीवुड के कई स्टार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट सहित कई बॉलीवुड स्टार को कोरोना ने चपेट में ले लिया है. इसके बाद सेलेब मुंबई छोड़ कर जाने लगे हैं. कुछ स्टार मालदीव निकल चुके हैं, तो कुछ कहीं और जाने लगे हैं.

ऐसे में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और बेटे आर्यन खान के साथ न्यूयॉर्क के लिए निकल चुकी हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर गौरी खान और आर्यन खान नजर आए. चेहरे पर मास्क लगाएं दोनों निकल चुके हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि लोग ऐसे मुश्किल घड़ी में देश छोड़कर भाग जाते हैं.

सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें

बता दें, बॉलीवुड के कई स्टार कई भारत छोड़ दूसरे देश निकल चुके हैं ताकि वह कोरोना से बच सके, सारा अली खान, दिशा पटानी, टाइगर श्रॉफ सहित कई ऐसे स्टार भारत से निकल चुके हैं. वहीं कोरोना के मामलों की बात की जाए तो वह देश में एक दिन में 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके है. जो काफी गंभीर है. ऐसे में लोग सुरक्षित रहने के लिए सुरक्षित जगह पर जा रहे हैं.

अन्य खबरें