राहुल वैद्य की बिग बॉस 14 में वापसी पर आया गर्लफ्रेंड दिशा परमार का रिएक्शन
- एक्ट्रेस दिशा परमार राहुल वैद्य के बिग बॉस 14 के घर में दुबारा आने से बहुत खुश है. दिशा परमार ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए ट्वीट भी किया है.

बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य ने एक बार दुबारा से एंट्री कर ली है. बिग बॉस 14 के मंगलवार के एपिसोड में राहुल वैद्य दिखाई दिए. राहुल वैद्य वो व्यक्ति है. जिन्होंने खुद ही घर से बाहर जाने का फैसला किया था. ये उस समय कि बात है जब फिनाले के लिए सिर्फ 4 लोग चुने जाने थे. साथ ही रुबीना , जैस्मीन और राहुल वैद्य में से कोई 2 चुने जाने थे. राहुल ने बोला कि वो अपनी फैमिली को बहुत मिस कर रहे है. इसलिए वो घर से बेघर होना चाहते है.
उनकी ये बात जानकर बिग बॉस ने उन्हें घर से जाने के लिए मुख्य दरवाजा खोल दिया था. पर अब राहुल वैद्य ने दुबारा से घर में वापसी कि है. जिस पर दिशा परमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.एक्ट्रेस दिशा परमार वहीं लड़की है. जिनको राहुल वैद्य ने नेशनल टेलीविज़न पर शादी के लिए प्रपोज किया था. राहुल वैद्य के बिग बॉस 14 में वापसी को लेकर दिशा परमार ने ट्वीट किया है.
Hero aa gaya! 🤩🤪
— Disha Parmar (@disha11parmar) December 15, 2020
अभिषेक चौबे करेंगे 'हॉकी के जादूगर' ध्यान चंद की कहानी का निर्देशन
दिशा परमार ने अपने ट्वीट में लिखा कि -" हीरो आ गया". दिशा के ऐसा कहने से साफ साफ दिशा कि खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. दिशा परमार बहुत ज्यादा खुश है राहुल वैद्य के बिग बॉस में वापसी पर. वीकेंड के वार में राहुल वैद्य कि जमकर क्लास लगाई थी सलमान खान ने. राहुल वैद्य को सलमान के सवाल का जवाब देना बहुत भारी पड़ गया था.
अन्य खबरें
अनुष्का शर्मा ने प्रेग्नेंसी से पहले की फोटो शेयर कर लिखी ये बात
लेटेस्ट वीडियो में अक्षरा सिंह का ये शानदार एक्सप्रेशन देख फैंस के दिल हुए घायल