गोविंदा के भांजे विनय आनंद सोशल मीडिया पर छाए, एक महीने में भोजपुरी एक्टर के लाखों Koo फॉलोअर्स

Swati Gautam, Last updated: Mon, 13th Sep 2021, 4:21 PM IST
  • बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा के भांजे और भोजपुरी एक्टर विनय आनंद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्होंने (koo)कू ऐप पर केवल एक महीने में  2.5 लाख फोल्लोवेर्स जुटा लिए. विनय आनंद करीना कपूर खान के बहुत बड़े फैन और उनके साथ एक रोमांटिक मूवी भी करना चाहते हैं. 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया' मूवी में गोविंदा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखे थे विनय आनंद.
गोविंदा के भांजे विनय आनंद सोशल मीडिया पर छाए, एक महीने में भोजपुरी एक्टर के लाखों Koo फॉलोअर्स

बॉलीवुड के जाने माने कलाकार गोविंदा का नाम तो आपने सुना ही होगा. उनके भांजे विनय आनंद भी अब गोविंदा की तरह चमकते सितारे बन रहे हैं. सोशल मीडिया पर विनय आनंद छाए हुए हैं. उन्होंने Koo ऐप अगस्त से ही शुरू किया था. सिर्फ एक महीने में उन्होंने 2.5 लाख फोल्लोवेर्स जुटा लिए हैं. विनय आनंद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अपने सैट पर और फैमिली के साथ बिताए छोटे-छोटे पलों को फैन के साथ साझा करते रहते हैं और यह फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है. जिसके चलते बहुत कम समझ में विनय आनंद ने लाखों फॉलोअर्स बना लिए हैं.

बहुत कम लोग जानते होंगे की विनय आनंद ने बॉलीवुड में एंट्री 'लो मैं आया' फिल्म से की थी. लेकिन उनका करियर भोजपुरी फिल्मों से आगे बढ़ा. दर्शकों ने विनय आनंद को बॉलीवुड एक्टर की बजाए भोजपुरी एक्टर में ज्यादा पसंद किया. उनकी कई फिल्में भोजपुरी ही हैं. अभी भी विनय के आने वाले प्रोजेक्ट्स भोजपुरी फिल्मों के ही हैं. वे कुछ ही समय में भोजपुरी मूवी 'दम बा' और 'तेरी आँखों में वो जादू है' में रानी चटर्जी और पाखी हेगड़े के साथ नजर आएंगे. विनय आनंद को फैन भोजपुरी फिल्मों का गोविंदा भी कह कर पुकारते हैं.

सलमान खान की 'कभी ईद कभी दिवाली' फिल्म नहीं हुई डिब्बाबंद, इस दिन से शूटिंग शुरू

आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया मूवी तो अपने देखी ही होगी. इसी मूवी में गोविंदा और भांजे विनय आनंद की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर दिखी थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. विनय आनंद का स्वभाव फैन्स को काफी पसंद आता है हाल ही में उन्होंने अपने फैन्स से कुछ सीक्रेट भी बताए जिनमें एक था की वो करीना कपूर खान के बहुत बड़े फैन और उनके साथ एक रोमांटिक मूवी भी करना चाहते हैं. इतना ही नहीं विनय ने कहा कि मेरे हिसाब से उनमें वो सभी टैलेंट है जो एक एक्ट्रेस में होना चाहिए।

अन्य खबरें