गुंजन सिंह के सॉन्ग शादी कके चल जइबौ का सोशल मीडिया पर धमाल

Smart News Team, Last updated: Thu, 22nd Jul 2021, 11:14 PM IST
  • भोजपुरी सिनेमा जगत के फेमस कलाकार गुंजन सिंह एक बार फिर अपने फैंस के मनोरंजन का ध्यान रखते ही अपना एक मगही गाना 'शादी कके चल जइबौ' अपने फैंस के लिए लेकर आए है. जिसे फैंस अपना बहुत प्यार दे रहे है. साथ ही इस गाने को इतना पसंद कर रहे है की यह गाना रिलीज होते ही वायरल होने लगा है.
गुंजन सिंह सॉन्ग

भोजपुरी सिनेमा जगत के फेमस कलाकार गुंजन सिंह को उनके सुपरहिट भोजपुरी गानों के साथ साथ उन्हें उनके मगही गानों के लिए भी खूब पसंद किया जाता है. गुंजन सिंह एक बार फिर अपने फैंस के मनोरंजन के लिए अपनी नई पेशकश लेकर हाजिर है. हाल ही में गुंजन सिंह का एक मगही गाना 'शादी कके चल जइबौ' यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है, जो रिलीज होने के तुरंत बाद ही तेजी से वायरल भी हो रहा है. साथ ही यूट्यूब पर पॉपुलर बना हुआ है. गुंजन सिंह के इस मगही गाने 'शादी कके चल जइबौ' को भोजपुरिया दर्शक देखना खूब पसंद कर रहे है.

भोजपुरी सिनेमा जगत के फेमस कलाकार गुंजन सिंह का मगही गाना 'शादी कके चल जइबौ' उन्होंने के चैनल गुंजन सिंह म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया है. रिलीज होने के तुरंत बाद ही यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा और पॉपुलर हो गया. इस गाने को महज कुछ घंटों में ही लाखों व्यूज मिल गए. गुंजन सिंह के इस मगही गाने 'शादी कके चल जइबौ' की खबर को लिखे जाने तक तकरीबन 1,49,133 व्यूज मिल चुके थे.

किम कार्दशियन का लेटेस्ट स्टाइल फैन्स को बना रहा दीवाना, देखें बोल्ड फोटो

 इस मगही गाने में गुंजन सिंह की आवाज के साथ ताल मिलाई है भोजपुरी की मशहूर सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने. वहीं गाने में गुंजन सिंह के साथ भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा महिमा सिंह परफॉर्म करती हुई नजर आ रहीं है. दोनो की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रहीं है. साथ ही महिमा सिंह का ग्लैमरस लुक भी लोगों को इस गाने में देखने को मिला है. इस गाने के लिरिक्स अमन अलबेला ने लिखे है.

 

अन्य खबरें