गुरु रंधावा और नोरा फतेही के नए गाने 'नाच मेरी रानी' का टीजर रिलीज
- सिंगर गुरु रंधावा और नोरा फतेही जल्द ही एक साथ नए गाने 'नाच मेरी रानी' में कोलाबोरेट करते नजर आएंगे. आज इस गाने का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें नाच मेरी रानी की झलक देखी जा सकती है.

बॉलीवुड में नोरा फतेही अपने डांस को लेकर काफी मशहूर हैं और उनके डांस स्टाइल काफी पसंद किए जाते हैं. वहीं दूसरी ओर सिंगर गुरु रंधावा का गाना लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. ऐसे में दोनों की धमाकेदार जोड़ी को एक साथ देखना वाकई दिलचस्प होगा. गुरु रंधावा और नोरा फतेही नए सॉन्ग नाच मेरी रानी में एकसाथ कोलाबोरेट कर रहे हैं.
टी-सीरीज ने हाल ही में अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो नाच मेरी रानी की अनाउंसमेंट की थी. वहीं कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो भी लीक हो गई थी, जिसमें नोरा और गुरु इस गाने पर डांस की रिहर्सल कर रहे थे.
सोना मोहपात्रा से यूजर ने फेमिनिज्म को लेकर पूछा सवाल, सिंगर ने दिया ये जवाब
अब टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर नाच मेरी रानी का टीजर रिलीज कर दिया है. गाने का टीजर वीडियो रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. टीजर में गाने की झलक देखकर कहा जा सकता है कि हाइरेटेड गबरू गुरु रंधावा और डांसिंग क्वीन नोरा फतेही का ये गाना धूम मचाने वाला है. बता दें कि गाना 20 अक्टूबर रिलीज होगा.
हाइरेटेड गबरू, इशारे तेरे, पटोला,लग दी लाहौर दी, सूट सूट औऱ स्लोली स्लोली जैसे कई हिट गानों के लिए जाने जाते हैं. तो वहीं नोरा दिलबर,कमरिया, गर्मी औऱ साकी साकी जैसे गानों पर अपने डांस मूव्स के लिए मशहूर हैं.
फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग जनवरी से होगी शुरू, राजकुमार-भूमि साथ आएंगे नजर
अन्य खबरें
पवन सिंह और अक्षरा सिंह की केमेस्ट्री ने मचाया इंटरनेट पर धमाल, देखें वीडियो
'पागल बनैबे का रे पतरकी' गाने में काजल राघवानी ने बनाया सबको पागल, देखें वीडियो
फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग जनवरी से होगी शुरू, राजकुमार-भूमि साथ आएंगे नजर
Nidhi Jha Birthday: एक्ट्रेस लूलिया के जन्मदिन पर देखिए उनकी खूबसूरत फोटोज