पैपाराजी ने Nora को कहा 'नोरा पाजी' एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब की खूब हंसे गुरु रंधावा

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 30th Dec 2021, 12:04 PM IST
  • नोरा फतेही और गुरु रंधाना का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी फनी है. वीडियो में नोरा और गुरु पैपाराजी को फोटो के लिए पोज दे रहे हैं. इस बीच फोटोग्राफर्स उन्हें कभी रानी तो कभी गलती से नोरा पाजी कह देते हैं. ये सुनकर गुरु रंधावा और नोरा की हंसी नहीं रुकती.
नाच मेरी रानी जोड़ी नोरा और गुरु

सिंगर गुरु रंधावा और बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही का गाना 'नाच मेरी रानी' हाल ही में रिलीज हुआ. गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. इससे पहले नोरा और गुरु डांस मेरी रानी गाने में नजर आ चुके हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल नोरा और गुरु अपने नए गाने के प्रमोशन में लगे हुए हैं और इसके लिए वह कई इवेंट, शो, रिएलिटी शो में जा रहे हैं. हाल ही में नोरा और गुरु को एक बार फिर से साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान दोनों ने फोटो के लिए पैपाराजी को खूब पोज भी दे रहे हैं. 

लेकिन हंसी तब आती है जब नोरा का नाम लेने में पैपाराजी की जुबान एक बार नहीं बल्कि कई बार लड़खड़ा जाती है. वीडियो में नोरा काफी ग्लैमरस लग रही हैं वहीं पंजाबी मुंडा गुरु हमेशा ही तरह हैंडसम लग रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पैपाराजी को फोटो के लिए खूब पोज दे रहे हैं. इस बीच फोटोग्राफर्स नोरा को कभी ‘रानी’ तो कभी 'नोरा पाजी' कहते हैं. हालांकि नोरा नाराज नहीं होती बल्कि हंस कर खुद ही पैपाराजी को टोकती है. नोरा कहती है शुक्र है कम से कम बहनजी नहीं कहा.

सोनाक्षी-हुमा की डबल XL के प्रोड्यूसर का बयान, कहा-पापों के पश्चाताप के लिए बनाई फिल्म

लेकिन गुरु रंधावा हंस हंस कर लोटपोट हो जाते हैं. जैसे ही पैपाराजी द्वारा नोरा को नोरा पाजी कहा जाता है, गुरु की हंसी का ठिकाना नहीं रहता. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. गुरु ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है.

नोरा और गुरु के इस मजेदार वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब व्यूज मिल रहे हैं.

अर्जुन कपूर दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव, बहन अंशुला, रिया और करण बूलानी भी संक्रमित

अन्य खबरें