गुरु रंधावा-संजना संघी के नए गाने 'मेंहदी वाले हाथ' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 11:14 PM IST
  • गुरु रंधावा और संजना संघी की अपकमिंग सॉन्ग मेहंदी वाले हाथ इनदिनों काफी चर्चा में हैं. अब इस गाने का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है. पोस्टर में गुरु और संजना का दमदार लुक देखने को मिल रहा है.
गुरु रंधावा-संजना संघी

मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा का नया गाना मेंहदी वाले हाथ 14 जनवरी को रिलीज होने वाला है. इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस संजना संघी नजर आएंगी. पिछले कुछ दिनों से गुरु और संजना का ये न्यू सॉन् 'मेंहदी वाले हाथ' काफी चर्चा में हैं. अब सोशल मीडिया पर इस गाने का फर्स्ट लुक पोस्ट रिलीज कर दिया गया है.

गुरु रंधावा और संजना संघी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए गाने मेंहदी वाले हाथ का पहला लुक शेयर किया है. फोटो में संजना और गुरु का दमदार लुक देखा जा सकता है. गुरु हाथ में बंदूक लिए सैनिक के रूप में दिखाई दे रहे हैं. वहीं संजना दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही है. गाने के फर्स्ट लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. अब सभी को सॉन्ग के रिलीज होने का इंतजार है.

हाल ही में गुरु ने संजना संघी के साथ फोटो शेयर करते हुए इस गाने के रिलीज होने की जानकारी दी थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था-प्यार को उसकी शुद्धता के साथ महसूस कीजिए मेंहदी वाले हाथ गाने के साथ. गाना 14 जनवरी को रिलीज होगा.

बता दें कि एक्ट्रेस संजना संघी आखिरी बार एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'दिल बेचारा' में नजर आई थी. दिल बेचारा फिल्म के साथ संजना ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अब वह गुरु रंधावा के साथ नए गाने मेंहदी वाले हाथ में नजर आएगी. ये गाना 14 जनवरी रिलीज किया जाएगा.

फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर की शानदार Photos, हरेक तस्वीर है कमाल

 

अन्य खबरें