फराह खान के बर्थडे पर सोनू सूद ने किया विश, कहा-तुम मेरी बहन हो- प्यारी Photo

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर व डायरेक्टर फराह खान का आज अपना बर्थडे है। बॉलीवुड में मलाइका अरोड़ा से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस राह में सबसे प्यारी शुभकामनाएं सोनू सूद ने दी। सोनू सूद ने बहुत प्यारा पोस्ट लिखा और फैंस का दिल जीत लिया। यकीनन फराह खान को भी ये पोस्ट काफी प्यारा लगा। सोनू सूद ने एक फोटो शेयर किया है।
सोनू सूद ने फराह की एक तस्वीर शेयर की। जिसमें दोनों ही बहुत स्वीट लग रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए सोनू सूद लिखते हैं- मेरी दोस्त, मेरी बहन, मेरा परिवार और मेरी सबकुछ हो फराह आप। आप जैसा कोई दूसरा कभी नहीं हो सकता। फराह को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। ढेर सारा प्यार। इस फोटो पर फराह ने लिखा, रूला दिया सुबह सुबह, थैंक्यू ।सोनू सूद के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर कई फैंस ने पसंद किया। वहीं फराह को भी फैंस ने विश करना शुरू कर दिया।
बता दें फरहा खान को बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने विश किया। सभी ने फराह के साथ वाली यादों को साझा करते हुए तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर किया। बता दें सोनू सूद ने हाल में ही अपनी किताब आई एम नो मसीहा लॉन्च की। सोनू सूद ने लॉकडाउन में गरीबों व जरुरतमंदों की मदद करने वाली यात्रों को बयां किया। बता दें सोनू सूद की इस दरियादिली के चलते उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। फैंस उन्हें ही असली हीरो भी बताते हैं। आज भी वह सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की मदद करते हैं।
अन्य खबरें
नागिन बनीं सुरभि चंदना के सामने आई नई चुनौती, देखें नागिन 5 का नया प्रोमो
रेड लहंगे में अप्सरा से कम नहीं लग रहीं उर्वशी रौतेला, यहां देखें वायरल वीडियो
भाई इब्राहिम अली खान संग सारा अली खान ऑरेंज ट्री के नीचे बैठकर पोज देती आईं नजर
करीना कपूर गर्ल्स गैंग के साथ चिल करती आईं नजर, फोटो हुई सोशल मीडिया पर वायरल