बर्थडे पर देखिए काजोल की बोल्ड फोटो, 47 की उम्र में भी ढाती हैं कहर
_(7)_1628151862628_1628151872229.jpg)
बॉलीवुड पर कई साल तक राज करने वाली काजोल आज अपना 47 बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। काजोल वह एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कई फिल्मों के जरिए लोगों को इंप्रेस किया था और आज भी उनका नाम शानदार स्टार्स में शुमार हैं। आइए बर्थडे के मौके पर आपको दिखाते हैं काजोल के सबसे सुंदर और बोल्ड फोटो। सोशल मीडिया पर अक्सर काजोल अपने दिलकश फोटो वीडियो शेयर करती हैं। फैंस भी उन्हें खूब पसंद करते हैं।
काजोल के निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी मां तनुजा और पिता शोमू मुखर्जी भी फिल्म इंडस्ट्री का मशूहर नाम रहा है। यही वजह है कि स्कूल में ही काजोल को फिल्में ऑफर होने लगी थी। काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी ने भी फिल्मों में काम किया है लेकिन बहन की तरह नाम नहीं कमा पाईं। काजोल ने साल 1992 में बेखुदी फिल्म से डेब्यू किया। इसके बाद वह लगातार फिल्में साइन करती रहीं और कामयाबी हासिल करती गईं।
शालिनी पांडे की बोल्ड तस्वीरों ने किया हैरान, देखिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन
काजोल को इंडस्ट्री में फेम मिला था शाहरुख खान के अपोसिट साल 1993 में बाजीगर फिल्म से। बाजीगर फिल्म सुपरहिट रही और काजोल इंडस्ट्री में छा गईं। वहीं काजोल ने अपने करियर में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता, गुप्त, दुश्मन समेत कई शानदार फिल्में की हैं। इतना ही नहीं आजकल ओटीटी के जमाने में भी वह डिजिटल डेब्यू कर चुकी हैं। इस जनवरी में ओटीटी पर उनकी फिल्म त्रिभंगा रिलीज हुई थी।
अन्य खबरें
शालिनी पांडे की बोल्ड तस्वीरों ने किया हैरान, देखिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन
व्हाइट गाउन में देवोलीना भट्टाचार्जी बरपा रहीं कहर, देखें फोटो-वीडियो
गुंजन पंत ने बयां किया अपना दर्द, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल
आम्रपाली दुबे का किल्लर लुक इंटरनेट पर मचा रहा धमाल, देखें लेटेस्ट फोट वीडियो