Happy birthday Rekha: उमराव जान के जन्मदिन पर बॉलीवुड स्टार ने इस तरह से दी बधाई

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Oct 2020, 4:05 PM IST
  • बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा आज अपनी 66वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर रेखा को बॉलीवुड से लेकर फैन्स से बंधाइयां मिल रही हैं.
उमराव जान के जन्मदिन पर बॉलीवुड स्टार ने इस तरह से दी बधाई

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा आज अपनी 66वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर रेखा को बॉलीवुड से लेकर फैन्स से बंधाइयां मिल रही हैं. रेखा फिल्म इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. फिल्मों के अलावा उनका पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रहा. इस खास मौके पर उनके फैन्स ने ट्विटर पर #HappyBirthdayRekha को ट्रेंड हो रहा है. उर्मिला से लेकर कई स्टार्स ने रेखा को उनके जन्मदिन के मौके पर शुभकामनायें दी हैं

उर्मिला मांतोडकर ने रेखा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कहाँ आ गये हम यूं ही साथ साथ चलते...हैप्पी बर्थडे सबसे प्यारी रेखा जी को. आपने ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों जगह प्यार बरसाया उसके लिए शुक्रिया ,आपसे बहुत सारा प्यार.

बंगाली दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत गंभीर, कोरोना से हैं पीड़ित

हेमा मालिनी ने ट्वीटर तस्वीरें शेयर करते उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और लिखा है,"हैप्पी बर्थडे" की शुभकामनाएं आज प्रिय रेखा के लिए. हम कई वर्षों के लिए अच्छे दोस्त रहे है और मैं हमेशा जीवन में उसकी खुशी और समृद्धि की कामना करती हूं. एक महान दिन और वर्ष प्रिय दोस्त है.

बॉलीवुड एक्टर विवेक ने रेखा को विश करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि बॉलीवुड की सदाबहार खूबसूरती, दिवा रेखा जी को हैप्पी रिटर्न्स ऑफ़ बर्थडे। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और एक लंबे जीवन की कामना कर रहा हूँ। आपसे बहुत प्यार करता हूं ।#HappyBirthdayRekha जी!

अन्य खबरें