लोहड़ी पर एक्ट्रेस सपना चौधरी ने दिया फैंस को तोहफा, दिखाई Kala Chundad गाने की झलक
- एक्ट्रेस सपना चौधरी का नया गाना kala chundad का टीजर वीडियो शेयर किया है. सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की टीजर वीडियो शेयर करते हुए फैंस को लोहड़ी की बधाई दी. पूरा गाना 17 जनवरी को रिलीज होगा. काला चूंदड़ की झलक ने फैंस का दिल जीत लिया.

लोहड़ी के खास मौके पर आज सपना चौधरी ने अपने और नए गाने का ऐलान किया है. सपना ने न्यू हरियाणली सॉन्ग Kala Chundad की पहली झलक फैंस के साथ शेयर करते हुए लोहड़ी की बधाई दी. गाने का टीजर वाकई खूबसूरत है और हमेशा ही तरह हरियाणवी छोरी सपना ने अपने डांस से लोगों का दिल लिया. टीजर देखने के बाद सभी पूरा गाने देखने के लिए बेकरार है. लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि काला चूंदड़ गाने का फुल वीडियो 17 जनवरी को रिलीज होगा.
काला चूंदड़ गाने का टीजर वाकई दमदार हैं. सपना इसमें घाघरा चोली पहने हुई हरियाणवी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही है और उनका डांस तो हमेशा की तरह कमाल का है. गाने को सपना चौधरी और मनीष तोमर पर फिल्माया गया है. काला चूंदड़ गाने को यूके हरियाणवी ने गाया है और इसके लिरिक्स प्रेम जंगीरा ने लिखे हैं. सपना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का टीजर वीडियो शेयर करते हुए हरियाणवी स्टाइल में कैप्शन भी लिखा है. सपना लिखती हैं- 'हैप्पी लोहड़ी. गाना आ रहाँ है, 17 January ने तैयार रहियो.'
बिन ब्याही सुष्मिता सेन ने 2 बेटियों के बाद गोद लिया एक बेटा! सामने आया एडॉप्ट करने का सच
वीर साहू संग शादी करने और मां बनने के बाद जैसे ही सपना ब्रेक के बाद काम पर लौटीं हैं, उनके बैक टू बैक कई गाने रिलीज हो रहे हैं. हाल ही में सपना ने कई स्टेज परफॉर्मेंस भी दिए. कहना गलत नहीं होगा कि इन दिनों सपना कामयाबी के शिखर पर हैं. फैंस भी उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं. उम्मीद है सपना के हर गाने की तरह इस नए गाने काला चूंदड़ को भी खूब प्यार मिलेगा.
हाल ही में 11 जनवरी को सपना का Khudka सॉन्ग रिलीज हुआ है. इसके व्यूज यूट्यूब पर लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच सपना के एक और नए गाने Kala Chundad की झलक सामने आने के बाद फैंस काफी खुश हैं.
रॉयल लुक में ऐश्वर्या, माधुरी, दीपिका या प्रियंका किसने जीता आपका दिल, देखें PHOTO
अन्य खबरें
रॉयल लुक में ऐश्वर्या, माधुरी, दीपिका या प्रियंका किसने जीता आपका दिल, देखें PHOTO
बिन ब्याही सुष्मिता सेन ने 2 बेटियों के बाद गोद लिया एक बेटा! सामने आया एडॉप्ट करने का सच
मलाइका से ब्रेकअप की खबरों को अर्जुन ने बताया अफवाह, फोटो शेयर कर कही ये बात
ना पति बचा, ना बॉयफ्रेंड रहा, अरबाज से तलाक के बाद मलाइका का अर्जुन से ब्रेकअप