हरियाणवी सॉन्ग 4G का जमाना पर ताबड़तोड़ व्यूज, देखें धमाकेदार वीडियो
- सोशल मीडिया पर हरियाणा की सिंगर रुचिका जांगिड का गाना खूब पसंद किया जा रहा है.
हरियाणा की फेमस सिंगर रुचिका जांगिड के गाने इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. हरियाणा में केवल सपना चौधरी ही नहीं बल्कि कई ऐसी डांसर हैं जो सोशल मीडिया पर धूम मचाती रहती हैं. इसी बीच 4जी का जमाना गाना खूब पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर हरियाणा की सिंगर रुचिका जांगिड का गाना खूब जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो में सोनिका सिंह और विनोद मोरखेरिया मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं.
रुचिका जांगिड़ ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में तेजी से अपनी पहचान बनाई है. हरियाणवी सिंगर रुचिका जांगिड़ का एक और गाना 'उंगली पे उंगली' ने भी खूब धूम मचाई छी और ट्रेंडिग पर आ गया था. इस वीडियो पर कई मिलियन व्यूज आ चुके हैं. फैन्स इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. दिन पर दिन इस गाने की पॉपुलैरिटी बढ़ते ही जा रही है.
रवि किशन और नगमा का सुपरहिट भोजपुरी गाना हो रहा वायरल, देखें वीडियो
इसके अलावा यही कोका कोला, गाने नोटंकी पिया और नाचूंगी जरूर भी रिलीज हुए थे जो उनके फैंस को खासा पसंद आए थे. नोटंकी पिया गाने को अब तक 14 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि नाचूंगी जरूर गाने को 9.4 मिलियन व्यूज मिले हैं.
अन्य खबरें
श्वेता बच्चन को भाभी ऐश्वर्या राय की इस आदत से है नफरत, अभिषेक के लिए कही ये बात
शाहरुख खान ने आलिया भट्ट की लव लाइफ को लेकर कह डाली ये बड़ी बात