छठ के मौके पर सुनें कल्पना पटवारी, अनु दुबे और कल्लू का खरना स्पेशल सॉन्ग

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Nov 2020, 2:27 PM IST
  • आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ की शुरूआत नहाय खाय से हो चुकी है. आज यानी 18 नवंबर व्रती महिलाओं ने नहाय खाए किया है. उसके बाद कल यानी 19 नवंबर को खरना है. ऐसे में सोशल मीडिया पर खरना स्पेशल सॉन्ग ट्रेंड कर रहा है.
फोटो साभार- गूगल

छठ महापर्व की नहाए खाए से शुरूआत हो चुकी है, कल यानी 19 नवंबर को खरना है. इस खास मौके पर लोग छठ से जुड़ी खरना स्पेशल सॉन्ग सुनना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, खरना स्पेशल सॉन्ग. जिसे सुनकर आप अपने खरना को और भी ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं. बता दें ये खरना स्पेशल सॉन्ग आपको कल्पना पटवारी, अनु दुबे और कल्लू के अवाज में सुनने को मिलने वाला है. 

वैसे भी इन दिनों सिंगर की अवाज में सॉन्ग सुनना लोग काफी पसंद करते हैं. यही कारण है कि मौका चाहे कोई भी हो इन सिंगर्स के गाने सोशल मीडिया पर खूब सर्च किए जाते हैं. ऐसे में खरना स्पेशल सॉन्ग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. जो आपके छठ को और भी खूबसूरत बना देगा. वैसे तो ये कहा जाता है कि छठी मईया की महिमा आपार है. 

छठ के मौके पर अनु दुबे का सॉन्ग सवा लाख के साड़ी भींजे बना महिलाओं की पहली पसंद

जो भी श्रद्धा और निष्ठा से इस व्रत को रखता है, छठी मईया हमेशा उनपर अपनी कृपा बनाएं रखती हैं. हालांकि ये भी कहा जाता है कि छोटी सी भूल होने पर छठी मईया नाराज हो जाती हैं. ऐसे में व्रत के साथ-साथ अगर आप छठी मईया को खुश करना चाहते हैं, तो ये सॉन्ग जरूर सुनें और गाएं भी.

अन्य खबरें