Hello Kaun फेम भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय का नया गाना होगा जल्‍द रिलीज

Smart News Team, Last updated: Thu, 18th Feb 2021, 9:37 PM IST
  • भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार सिंगर रितेश पांडे आए जल्द ही अपना एक नया गाना रिलीज करने जा रहे हैं. जिसे लेकर वो सुर्खियों में छाए हुए हैं. रितेश के नए सॉन्ग का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है.
रितेश पांडे का न्यू सॉन्ग

भोजपुरी के लोकप्रिय सिंगर - एक्टर रितेश पांडेय एक बार फिर से भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में धमाल मचाने को तैयार हैं। उनका एक नया गाना जल्‍द ही वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है। इस गाने का टीजर आ जारी किया गया है, जिसमें रितेश पांडेय मंत्रोचार के साथ एक पंडित की भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि रितेश कुछ नया धमाका करने को तैयार हैं।

वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी प्रस्‍तुत इस गाने में रितेश पांडेय के साथ नीलम गिरी भी नजर आने वाली हैं। नीलम इससे पहले अभी हाल ही में वे सुपर स्‍टार पवन सिंह और राकेश मिश्रा के साथ उनके वायरल गाने में नजर आ चुकी हैं और अब वे रितेश पांडेय के साथ नजर आयेंगी। 

लहंगे में मीरा राजपूत के ट्रेडिशनल लुक को देख फैंस ने कहा-ब्यूटीफुल

आपको बता दें कि रितेश पांडेय भोजपुरी के नए जेनरेशन के वायरल स्‍टार हैं, जिनके गाने Hello Kaun, लहंगा लखनऊआ जैसे कई गानों ने म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में धमाल मचाया था।रितेश पांडेय गीत संगीत के साथ अच्‍छे एक्‍टर भी हैं और उन्‍होंने अपनी कई फिल्‍मों में शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने का काम किया है।

 

अन्य खबरें