हाई कोर्ट ने राज कुंद्रा की याचिका को किया खारिज, गिरफ्तारी को बताया था गैरकानून

Smart News Team, Last updated: Sat, 7th Aug 2021, 12:47 PM IST
  • शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की याचिका ने हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. खारिज में राज कुंद्रा के वकील ने उनकी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताकर कोर्ट में चैलेंज किया था.
हाई कोर्ट ने राज कुंद्रा की याचिका को किया खारिज, गिरफ्तारी को बताया था गैरकानूनी

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जेल में बंद राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोट से बड़ा झटका लगा है. पोर्न फिल्म मामले में बिजनेसमैन राज कुंद्रा की याचिकाओं को खारिज कर दिया है. याचिका में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताकर चैलेंज किया था. जस्टिस गडकरी ने राज कुंद्रा की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा हिरासत में रिमांड कानून के अनुरुप है. इसमें किसी भी तरह के हस्तक्षेप की जरुरत नहीं है. राज कुंद्रा की जमानत पर एक बार फिर धक्का लगा है.

राज कुंद्रा के वकील ने कहा था राज कुंद्रा को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया वहीं पुलिस ने कहा है कि राज ने सीआरपीसी की धारा 41(ए) पर साइन करने से मना कर दिया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था.बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्में बनाने और एप रिलीज करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. राज कुंद्रा 19 जुलाई से पुलिस हिरासत में हैं.

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जेल में बंद राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोट से बड़ा झटका लगा है. पोर्न फिल्म मामले में बिजनेसमैन राज कुंद्रा की याचिकाओं को खारिज कर दिया है. याचिका में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताकर चैलेंज किया था. जस्टिस गडकरी ने राज कुंद्रा की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा हिरासत में रिमांड कानून के अनुरुप है. इसमें किसी भी तरह के हस्तक्षेप की जरुरत नहीं है. राज कुंद्रा की जमानत पर एक बार फिर धक्का लगा है.

राज कुंद्रा के वकील ने कहा था राज कुंद्रा को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया वहीं पुलिस ने कहा है कि राज ने सीआरपीसी की धारा 41(ए) पर साइन करने से मना कर दिया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था.बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्में बनाने और एप रिलीज करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. राज कुंद्रा 19 जुलाई से पुलिस हिरासत में हैं.

|#+|

मुंबई पुलिस का कहना है कि इस मामले के असली मास्टर माइंड राज कुंद्रा है. राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद राज कुंद्रा पर कई मॉडल और एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाएं है. हाल ही में शर्लिन चोपड़ा से क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की है जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए है.

अमिताभ बच्चन के बंगले व 3 रेलवे स्टेशन पर रखे गए बम', मुंबई पुलिस को फर्जी कॉल

अन्य खबरें