वेलेंटाइन डे पर ‘Indian Idol’ के मंच पर दिखेगी हिमेश - सोनिया की रोमांटिक जोड़ी
- इंडियन आइडल 12 के मंच पर इस बार हिमेश रेशमिया और पत्नी सोनिया कपूर की जोड़ी नजर आएगी. ये रोमांटिक कपल को आने वाले एपिसोड और वेलेंटाइन डे पर देखा जाएगा.

टीवी रिएलिटी सिंगसिंग शो इंडियन आइडल 12 के मंच पर पिछले दिनों शादी स्पेशल एपिसोड देखने को मिला. इस दौरान नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत, आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल, हिमेश रेशमिया-उनकी पत्नी सोनिया कपूर और भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया की जोड़ी नजर आई थी. अब आने वाले वीकेंड में वेलेंटाइन डे स्पेशल शो देखने को मिलेगा.
आने वाले एपिसोड में इंडियन आइडल 12 के मंच पर हिमेश रेशमिया और उनकी पत्नी सोनिया कपूर की खूबसूरत जोडी नजर आएगी. सोनिया और हिमेश की रोमांटिक जोड़ी वेलेंटाइन डे के मौके पर इंडियन आइडल के मंच पर धमाल मचाएगी. हिमेश इस शो को जज कर रहे हैं. वहीं सोनिया पहले भी इंडियन आइडल के मंच पर नजर आ चुकी है. उन्होंने मंच पर प्रेम रतन धन पायो में जबरदस्त डांस किया था, जो खूब चर्चा में रहा. लेकिन इस प्यार वाले दिन वेलेंटाइन डे पर इस रोमांटिक जोड़े को देखना वाकई दिलचस्प होगा.
फिल्मीग्यान ने अपने इंस्टाग्राम पर हिमेश और सोनिया की एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. वीडियो में हिमेश येलो कलर के थ्री पीस में नजर आ रहे हैं और पत्नी सोनिया भी दिखाई दे रही है. पोस्ट में बताया गया है कि हिमेश और सोनिया वेलेंटाइन डे के मौके पर इंडियन आइडल के अपकमिंग एपिसोड में नजर आएंगे.
बता दें कि बॉलीवुड सिंगर कंपोजर हिमेश रेशमिया ने सोनिया से दूसरी शादी की है. उनकी पहली पत्नी का नाम कोमल है. कोमल से हिमेश की शादी 1995 में हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है. साल 2017 में कोमल और हिमेश अलग हो गए. इसके बाद हिमेश ने अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से 2018 में शादी की.
दादा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं सैफ अली खान के लाड़ले इब्राहिम,क्रिकेट खेलते दिखे
अन्य खबरें
दादा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं सैफ अली खान के लाड़ले इब्राहिम,क्रिकेट खेलते दिखे
सुरभि चंदना ने वीडियो शेयर कर फ्लॉन्ट किया न्यू हेयर स्टाइल, देखिए खूबसूरत लुक
6.5 करोड़ से अधिक बार देखा गया पवन सिंह-आयुषी तिवारी का सॉन्ग मेरे मरद महोदय जी
सॉन्ग रुइया के गाला जईसन में दिखी अरविंद अकेला- सोनालिका की जबरदस्त केमिस्ट्री