हिना खान के पिता की कॉर्डियक अरेस्ट से मौत, एक्ट्रेस के घर में फैला मातम

Smart News Team, Last updated: Tue, 20th Apr 2021, 7:11 PM IST
  • हिना खान के पिता की कॉर्डियक अरेस्ट से डेथ हो चुकी है. जिसके चलते एक्ट्रेस बुरी तरह से टूट चुकी हैं. ऐसे में उनके फैंस लगातार हिना खान की हिम्मत बढ़ाते हुए उनके पिता की आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं.
हिना खान अपने पिता के संग

छोटे परदे की एक्ट्रेस के परिवार पर इस समय मुसीबतों का पहाड़ टूट चुका है. दरअसल उनके पिता का कुछ देर पहले ही मुंबई में कार्यक अरेस्ट से निधन हो गया है. अक्सर हिना खान को देखा जाता था कि वो अपने पिता के संग सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती थी.इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि हिना खान और उनके पिता के बीच कैसी बॉन्ड थी. हांलकि अब उनके पिता अपनी लाड़ली को हमेशा के लिए अकेला छोड़ कर चले गए हैं. 

एक इंटरव्यू के दौरान हिना खान ने बताया था कि शुरूआती दौर में उनके पिता को एक्टिंग करियर बिलकुल भी पसंद नहीं था. हालांकि जैसे ही हिना खान को करियर में सक्सेस मिलने लगी. उनके पिता का विचार बदलने लगा था. सोशल मीडिया पर हिना खान द्वारा शेयर किए गए फोटो और वीडियो में देख सकते थे कि उनके पिता कितने कूल थे.

रश्मि देसाई ने कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस बोले- Ufff

 हिना खान ने अपने करियर की शुरूआत स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से की थी. इस शो में अक्षरा की भूमिका निभा हिना खान ने घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली थी. अब तो हिना खान बॉलीवुड में भी फिल्म हैक्ड से कदम रख चुकी हैं.

 

अन्य खबरें